Mar 14, 2023
अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। अलाना अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड आइवर मैक्रे से शादी कर रही हैं।
Credit: Times-Now-Navbharat
अब चंकी पांडे की भतीजी अलाना पांडे की मेहंदी सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। मेहंदी सेरेमनी में अलाना अपनी मां के साथ खूबसूरत पोज देती नजर आईं।
Credit: Times-Now-Navbharat
इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि आइवर मैक्रे ने भी अलाना के कपड़ों से मैचिंग आउटफिट पहना हुआ है। फोटो में आइवर बेहद ही हैंडसम लग रहे हैं।
Credit: Times-Now-Navbharat
अलाना पांडे के भाई अहान पांडे भी डैशिंग लुक में नजर आए। अहान के अपने होने वाले बहनोई आइवर के साथ पोज देते हुए देखा गया।
Credit: Times-Now-Navbharat
अलाना पांडे के प्री वेडिंग फंक्शन में सलमान खान की बहन अलवीरा खान भी पहुंचीं। उनके साथ अतुल अग्निहोत्री भी आए।
Credit: Times-Now-Navbharat
सोहेल खान और सलमान खान की मां सलमा खान भी इस सेरेमनी का हिस्सा बनीं।
Credit: Times-Now-Navbharat
सलमान खान की दोनों मां मेहंदी सेरेमनी में आईं। सलमा के साथ हेलन भी यहां ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखीं।
Credit: Times-Now-Navbharat
कजिन अलावा पांडे की मेहंदी में अनन्या पांडे पूरी लाइमलाइट लूटती नजर आईं। उन्होंने इस दौरान बेहद स्टनिंग स्कर्ट एंड टॉप कैरी किया था।
Credit: Times-Now-Navbharat
सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड भी इस इवेंट से दूर नहीं रहीं। यूलिया वंतूर भी अलावा की मेहंदी सेरेमनी में शामिल हुईं।
Credit: Times-Now-Navbharat
अलाना पांडे की मेहंदी सेरेमनी में बॉबी देओल को पत्नी तान्या देओल के साथ देखा गया।
Credit: Times-Now-Navbharat
चंकी पांडे की भतीजी अलाना पांडे की मेहंदी सेरेमनी में रंग जमाते नजर आए। उनको इस दौरान आइवरी कुर्ता-पायजामा में देखा गया।
Credit: Times-Now-Navbharat
विद्युत जामवाल की पत्नी और फैशन डिजाइनर नंदिता मेहतानी भी यहां देसी लुक में नजर आईं।
Credit: Times-Now-Navbharat
अलाना की मेहंदी में अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप भी आईं। आलिया अपने बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे के साथ यहां पहुंचीं।
Credit: Times-Now-Navbharat
अलाना पांडे के कई विदेशी फ्रेंड्स भी मेहंदी सेरेमनी की हिस्सा बने। बता दें, 17 मार्च को अलानाअपने बॉयफ्रेंड आइवर के साथ शादी रचाने वाली हैं।
Credit: Times-Now-Navbharat
Thanks For Reading!
Find out More