Apr 18, 2023
अक्षरा ने अबीर का इलाज कराने का फैसला कर लिया है, जिस कारण वो उसे लेकर यूएस निकलेगी।
अक्षरा के इस फैसले से चिढ़कर आरोही घरवालों के कान भरेगी। वह घरवालों को कहेगी कि अक्षरा ने अपनी मर्जी से यूएस जाने का फैसला कर लिया है।
अक्षरा के इस फैसले से अभिमन्यु उदास हो जाएगा । अभिमन्यु का रो-रोकर बुरा हाल होगा, वह अबीर से दूर नहीं जाना चाहता।
यूएस जाने की बात सुनकर अबीर जिद्द करेगा कि अभिमन्यु को भी साथ लेकर चले। अक्षरा अबीर की इस जिद्द को मना कर देगी और उसको डांट देगी।
आगे शो में दिखाया जाएगा कि अभिनव अबीर और अभिमन्यु को एक करने की कोशिश करेगा। वह अभिमन्यु को अबीर के बाप का दर्जा देना चाहता है।
अबीर के लिए रखी गई पूजा में अभिमन्यु भी मौजूद होगा। वह अबीर के पिता का सारा फर्ज निभाएगा।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स