टाइम्स नाउ नवभारत
May 17, 2023
आरोही ने बिरला हाउस छोड़ने का फैसला कर लिया है। वह अभिमन्यु से कहती है कि मैं एक सेल्फ इंडिपेंडेंट मां बनकर दिखाऊगी।
Credit: Star-Plus
अभिमन्यु आरोही को रोक लेगा और कहता है कि मैं अबीर के लिए रूही और आरोही को दूर नहीं होने दे सकता।
Credit: Star-Plus
अभिनव अपने काम में व्यस्त हो जाता है अबीर उससे फुटबॉल खेलने के लिए कहता है लेकिन वह जल्दी में बाहर चला जाता है ।
Credit: Star-Plus
अक्षरा और अभिमन्यु को उनके वकील का फोन आता है।दोनों के वकील अबीर की कस्टडी के लिए लड़ते नज़र आएँगे।
Credit: Star-Plus
उधर अक्षरा का वकील कहता है कि तुम्हें साबित करना होगा की अभिमन्यु अबीर के लिए अच्छा पिता नहीं बन सकता तभी अबीर तुम्हारे पास रह सकता है ।
Credit: Star-Plus
अभि का वकील अभिमन्यु को कहता है कि तुम्हें अक्षरा की कमी बतानी होगी और उसे बुरी मां साबित करना होगा तभी तुम्हें अबीर की कस्टडी मिलेगी।
Credit: Star-Plus
गोयनका हाउस में हंगामा होने के बाद नीलम अपने घर वापस जाने का फ़ैसला करेगी और वह मुस्कान को भी अपने साथ लेकर चली जाएँगी।
Credit: Star-Plus
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स