Diwali 2024 पर रिलीज होगी 4 फिल्में, भिड़ेंगे सलमान-अजय-अक्षय-कार्तिक

Rahul Sharma

Mar 14, 2023

सिंघम 3

अजय देवगन और रोहित शेट्टी ने बीते दिन ही ऐलान किया है कि वो अपनी सिंघम 3 को दिवाली 2024 पर रिलीज करेंगे।

Credit: Google-com

रोहित शेट्टी ने कसी सिंघम 3 के लिए कमर

डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने फिल्म सिंघम 3 के लिए कमर कस ली है।

Credit: Google-com

सलमान ने फिर मिलाया सूरज बड़जात्या संग हाथ

सलमान खान ने पांचवी बार सूरज बड़जात्या संग हाथ मिलाने का फैसला किया है।

Credit: Google-com

सूरज बनाएंगे प्रेम की शादी

बताया जा रहा है कि सूरज बड़जाक्या प्रेम की शादी नाम की एक मूवी बनाने जा रहे हैं, जो फैमिली ड्रामा है। यह अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी।

Credit: Google-com

शुरू हो चुकी है हेरा फेरी 4

अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की हेरा फेरी 4 शुरू हो चुकी है। यह दिवाली पर रिलीज होगी।

Credit: Google-com

दिवाली पर लौटेगी सुपरहिट तिकड़ी

अक्षय, परेश और सुनील की सुपरहिट तिकड़ी अगले साल दिवाली के मौके पर फिर से सिनेमाघरों में कदम रखेगी।

Credit: Google-com

भूल भुलैया 3 के लिए कमर कस रहे कार्तिक

कार्तिक आर्यन भूल भुलैया 3 के लिए कमर कस चुके हैं। उन्होंने बीते दिनों ही इसका ऐलान किया है।

Credit: Google-com

फिर से रूह बाबा बनकर लौटेंगे कार्तिक

कार्तिक आर्यन एक बार फिर से दर्शकों के बीच में रूह बाबा बनकर लौटेंगे।

Credit: Google-com

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बुढ़ापे में सड़कों पर डिंपल संग इश्क लड़ाते पकड़े गए सनी पाजी

ऐसी और स्टोरीज देखें