पति को छूरी की नोंक पर रखती हैं ये हसीनाएं, एक पल में निकाल देती हैं सारी हेकड़ी

ashna malik

Nov 8, 2023

ऐश्वर्या शर्मा

ऐश्वर्या शर्मा 'बिग बॉस 17' में नील भट्ट को खूब नाच नचाती नजर आती हैं। यहां तक कि वह अपने पति से ढंग से बात तक नहीं करतीं।

Credit: instagram

कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की जब भी लड़ाई होती है तो हमेशा विक्की कौशल को ही झुकना पड़ता है।

Credit: instagram

ट्विंकल खन्ना

ट्विंकल खन्ना भी अक्षय कुमार को चाकू की नोंक पर रखती हैं। वह एक्टर की मीडिया के सामने खिल्ली उड़ा चुकी हैं।

Credit: instagram

काजोल

काजोल ने कपिल शर्मा के शो में बताया था कि जब भी उनके और अजय के बीच झगड़ा होता है तो हमेशा एक्टर को ही सॉरी कहना पड़ता है।

Credit: instagram

शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी भी अपने पति राज कुंद्रा को इशारों पर नचाती हैं। हालांकि मुसीबत की घड़ी में उन्होंने पति का साथ भी दिया था।

Credit: instagram

जया बच्चन

जया बच्चन को लेकर कई बार अमिताभ बच्चन कह चुके हैं कि हर बात पर उन्हें ही पत्नी के सामने झुकना पड़ता है।

Credit: instagram

दीपिका पादुकोण

'कॉफी विद करण 8' के बाद लोगों को लगने लगा है कि दीपिका पादुकोण भी रणवीर सिंह को खूब नचाती हैं।

Credit: instagram

कश्मीरा शाह

कश्मीरा शाह भी पति कृष्णा अभिषेक को नचाने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं।

Credit: Times Now Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मां बनने के चंद दिन बाद काम पर लौटी ये TV हसीनाएं, बच्चें को रोते छोड़ आई घर

ऐसी और स्टोरीज देखें