​जब तक है जान ये हसीनाएं नहीं करेगी सलमान खान संग काम ​

archana vashisht

Oct 2, 2023

​​दीपिका पादुकोण ​

​बॉलीवुड की टॉप हीरोइन दीपिका भी सलमान के साथ काम करने से मना कर चुकी है। दीपिका ने कई बार सलमान खान के साथ मूवी ऑफर रिजेक्ट किया है।​

Credit: Instagram

​​ऐश्वर्या राय ​

​ऐश्वर्या और सलमान खान बॉलीवुड की पॉपुलर जोड़ी में से एक हैं। सलमान खान से ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या ने फैसला लिया था कि वह आज के बाद सलमान के साथ कोई फिल्म नहीं करेंगी।​

Credit: Instagram

​​कंगना रनौत​

​बॉलीवुड की धाकड़ हीरोइन कंगना ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि सलमान के साथ काम करने का कोई फायदा नहीं हैं । क्योंकि मूवी का सारा क्रेडिट सलमान को ही जाता है।​

Credit: Instagram

​​सोनाली बेंद्रे​

​हम साथ-साथ हैं मूवी में सलमान और सोनाली की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था।लेकिन, जैसे ही सलमान का नाम काला हिरण केस में आया तो सोनाली ने सलमान से दूरी बना ली थी और साथ फिल्म करने से मना कर दिया था ।​

Credit: Instagram

​​अमीषा पटेल ​

​सलमान खान और अमीषा पटेल की आखिरी साथ में फिल्म थी 'ये है जलवा' , इसके बाद अमीषा ने सलमान खान के साथ काम करने से मना कर दिया था।​

Credit: Instagram

​​उर्मिला मातोंडकर​

​जानम समझा करो मूवी के फ्लॉप होने के बाद उर्मिला ने सलमान खान के साथ काम न करने का फैसला लिया था।​

Credit: Instagram

​​दीपशिखा नागपाल ​

​दीपशिखा को करण अर्जुन में काम करने का ऑफर आया था । लेकीन, सलमान खान के अपोजिट कास्ट होने की वजह से उन्होंने काम करने से मना कर दिया ।​

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​इन स्टार्स को पैरों की जूती समझती है कंगना रनौत, बेइज्जत करने में नहीं लगाती एक भी मिनट​

ऐसी और स्टोरीज देखें