Jun 11, 2024

Aishwarya के शादी की तस्वीरें हो रही वायरल

Poonam Shukla

शादी के बंधन में बंधे कपल

ऐश्वर्या अर्जुन और उमापति रामैया शादी के बंधन में बंध गए हैं।

Credit: INSTAGRAM

​हल्दी और मेहंदी समारोह की फोटो

कपल की हल्दी और मेहंदी समारोह की फोटो वायरल हुई थी।

Credit: INSTAGRAM

​खूबसूरत लाल साड़ी

शादी की तस्वीरों में ऐश्वर्या खूबसूरत लाल साड़ी पहने नजर आ रही हैं।

Credit: INSTAGRAM

​रिसेप्शन

शादी का रिसेप्शन 14 जून शुक्रवार को होने वाला है।

Credit: INSTAGRAM

पहली मुलाकात ​

ऐश्वर्या अर्जुन और उमापति रामैया की मुलाकात रियलिटी शो सर्वाइवर में हुई थी।

Credit: INSTAGRAM

​सगाई ​

पिछले साल अक्टूबर में उन्होंने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में सगाई कर ली।

Credit: INSTAGRAM

इस फिल्म से किया था ​डेब्यू ​

ऐश्वर्या अर्जुन ने 2013 में तमिल फिल्म पट्टाथु यानाई से डेब्यू किया था।

Credit: INSTAGRAM

Thanks For Reading!

Next: Kalki ट्रेलर की खास बातें जो बताती है ताबड़तोड़ होगी कमाई