Apr 21, 2023

Aditya-Rani Love Story: फिल्मी थी आदित्य-रानी की पहली मुलाकात, शादी को हुए 9 साल​

टाइम्स नाउ नवभारत

आज यानी 21 अप्रैल को बॉलीवुड स्टार रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की वेडिंग एनिवर्सरी है। कपल की शादी को 9 साल पूरे हो गए हैं।

Credit: Google

KKBKKJ Review

आदित्य को पसंद थीं रानी

​आदित्य चोपड़ा को पहली नजर में ही रानी से प्यार हो गया था। उन्हें रानी की सादगी बेहद पसंद आई थी।​

Credit: Google

​आदित्य ने दिलाया टीना का रोल

आदित्य को रानी इतनी पसंद आई थी कि उन्होंने करण जौहर को 'कुछ कुछ होता है' मूवी में टीना के रोल के लिए रानी के नाम का सुझाव दिया था।

Credit: Google

​सेट पर होती थी मुलाकात

रानी और आदित्य अक्सर फिल्म के सेट पर मिलते थे। आदित्य ने रानी को कभी अपनी फिल्‍म में कास्ट नहीं किया लेकिन वो रानी से मिलने अक्सर सेट पर आते थे।​

Credit: Google

​ऐसी थी पहली डेट

आदित्य जब पहली बार रानी को डेट पर लेकर गए थे तब उन्होंने रानी के पेरेंट्स से परमिशन ली थी। रानी को यह बात बेहद पसंद आई थी। ​

Credit: Google

​शादीशुदा थे आदित्य​

​रानी से मिलने से पहले आदित्य शादीशुदा थे। उन्होंने 2009 में अपनी पत्नी को तलाक दे दिया था।​

Credit: Google

​गुपचुप की थी शादी​

कपल ने गुपचुप तरीके से 21 अप्रैल 2014 को इटली में शादी की थी। जिसके बारे में जानकारी YRF बैनर ने दी थी। ​

Credit: Google

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 'भाईजान' की इन 8 फिल्मों से हुआ करोड़ों का नुकसान, KKBKKJ का होगा यही हाल!

ऐसी और स्टोरीज देखें