May 15, 2024

ये हैं हीरामंडी की तवायफों के असली नवाब, जान से ज्यादा करती हैं प्यार

Khushboo Dogra

​सोनाक्षी सिन्हा

सीरीज हीरामंडी में फरीदन का किरदार निभाने वाली सोनाक्षी सिन्हा असल जिंदगी में जहीर इकबाल को डेट कर रही हैं।

Credit: Instagram

मनीषा कोइराला

मनीषा कोइराला ने नेपाल के शख्स सम्राट दहल संग शादी राचाई थी। लेकिन शादी के 2 साल बाद दोनों अलग हो गए।

Credit: Instagram

संजीदा शेख

ऐसी खबरें हैं की संजीदा शेख बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन ​राणे को डेट कर रही हैं । हालांकि दोनों ने कभी इस बात पे बयान नहीं दिया।

Credit: Instagram

शर्मिन सहगल

हिरामंडी में आलमजेब का किरदार निभा चुकी शर्मिन सहगल ने साल 2023 में अमन मेहता संग सात फेरे लिए थे।

Credit: Instagram

ऋचा चड्ढा

साल 2022 में ऋचा चड्ढा ने फिल्म फुकरे के को एक्टर अली फजल संग निकाह किया। अब जल्द ही ये कपल पेरेंट्स बनने वाले हैं।

Credit: Instagram

अदिति राव हैदरी

बिबोजान बन अदिति राव हैदरी ने पूरी हीरामंडी की लाइम्लाइट लूट ली है। असल जिंदगी में एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ संग मंगनी कर ली है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: KKK 14: नोट के बिस्तर पर सोते हैं ये कंटेस्टेंट्स, अमीरियत में नहीं कोई मुकाबला

ऐसी और स्टोरीज देखें