Jun 19, 2023
Pathaan के सामने रेंगती दिखी Adipurush, न तोड़ पाई 2023 का ये रिकॉर्ड
अभिषेक गुप्ता
फिल्म 'आदिपुरुष' ने तीन दिन में 340 करोड़ रुपए की कमाई की है।
Credit: IANS
फिल्म के निर्माताओं की ओर से 19 जून, 2023 को यह दावा किया गया।
Credit: IANS
'टी-सीरीज' ने बताया कि तीसरे दिन वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर इसने 100 करोड़ कमाई की।
Credit: IANS
बयान के अनुसार, "फिल्म हर उम्र के दर्शकों को पसंद आ रही है। जय श्री राम।"
Credit: IANS
फिल्म को तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और तमिल में भी रिलीज किया गया है।
Credit: IANS
ओम राउत निर्देशित आदिपुरुष महाकाव्य रामायण पर आधारित फिल्म है।
Credit: IANS
इसमें प्रभास श्रीराम, कृति सेनॉन मां सीता और सैफ अली खान रावण के पात्र में हैं।
Credit: IANS
हालांकि, यह शाहरुख खान स्टारर पठान के आगे रेंगती हुई नजर आई।
Credit: IANS
टॉप 10 ओपनिंग वीकेंड ग्रॉसर्स वाली फिल्मों में पठान इससे काफी आगे रही।
Credit: IANS
पठान ने इतने ही वक्त में 542 करोड़ कमाए थे। ऐसे में आदिपुरुष इसका रिकॉर्ड न तोड़ पाई।
Credit: IANS
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: Bigg Boss के घर से धक्के मारकर निकाले गए ये सितारे, दुनिया के सामने हुई थू-थू
ऐसी और स्टोरीज देखें