Jun 15, 2023

BY: Rahul Sharma

Adipurush Review: राम-रावण के एक्शन सीन्स देखकर भौचक्के रह गए दर्शक

राम के रोल में दमदार दिखे प्रभास

अभिनेता प्रभास भगवान राम के किरदार में दमदार दिखे हैं। उन्होंने इस किरदार को पूरी शिद्दत से निभाया है।

Credit: Adipurush-Movie

कृति संग दिखी शानदार केमिस्ट्री

प्रभास और कृति सेनन के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली है। इन दोनों की जोड़ी दर्शकों को पसंद आ रही है।

Credit: Adipurush-Movie

बेमिसाल हैं एक्शन सीन्स

फिल्म आदिपुरुष के एक्शन सीन्स बेमिसाल हैं। इन्हें देखकर दर्शकों का मुंह खुला रह जाता है।

Credit: Adipurush-Movie

आदिपुरुष का वीएफएक्स है कमाल

फिल्म आदिपुरुष का वीएफएक्स वर्क कमाल का है। दर्शकों को इससे बिल्कुल शिकायत नहीं होगी।

Credit: Adipurush-Movie

पढ़ें फिल्म आदिपुरुष का लाइव रिव्यू​

Credit: IANS

लिंक पर क्लिक करें

रावण के रोल को सैफ ने किया जीवंत

फिल्म आदिपुरुष में सैफ मियां ने रावण का किरदार निभाया है। इस रोल में वो बहुत ही अच्छे लगे हैं।

Credit: Adipurush-Movie

ओम राउत ने किया शानदार डायरेक्शन

डायरेक्टर ओम राउत ने आदिपुरुष में कमाल का डायरेक्शन किया है।

Credit: Adipurush-Movie

हनुमान को देख जोड़ेंगे हाथ

रामायण में हनुमान का किरदार सबसे अहम है। इसे शानदार तरीके से पेश किया गया है।

Credit: Adipurush-Movie

इंटरनेशनल लेवल की है आदिपुरुष

फिल्म आदिपुरुष को देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि मेकर्स ने इस प्रोजेक्ट को इंटरनेशनल लेवल का बनाया है।

Credit: Adipurush-Movie

कमाल के एक्टर हैं सैफ

सैफ मियां की शानदार अदाकारी देखने के बाद आप यही कहेंगे कि वो वर्ल्ड लेवल के एक्टर हैं।

Credit: Adipurush-Movie

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​Bigg Boss OTT 2 के घर की पहली झलक देख दंग रह जाएंगे आप​

ऐसी और स्टोरीज देखें