Adipurush का रोमांचक ट्रेलर रिलीज, देखें खास बातें

मेधा चावला

May 9, 2023

रामायण की कहानी

आदिपुरुष में भगवान राम और माता सीता की कहानी दिखाई गई है। इसके ट्रेलर से फिल्म से जुड़ी कई बातें सामने आई हैं।

Credit: Twitter

हनुमान से सुनें

ट्रेलर से लग रहा है कि फिल्म में हनुमान जी की ओर से रामायण का नरेशन दिखाया जाएगा।

Credit: Twitter

​वनवास से पहले

3 मिनट 19 सेकेंड के ट्रेलर से लग रहा है कि आदिपुरुष में भगवान राम की कहानी उनको वनवास मिलने से दिखाई जाएगी।

Credit: Twitter

बेहतरीन विजुअल्स

फैन्स ने आदिपुरुष को ट्रेलर देखते ही ब्लॉकबस्टर करार कर दिया है। फिल्म में गजब के वीएफएक्स देखने को मिलने वाले हैं।

Credit: Twitter

कास्ट व डायरेक्टर

आदिपुरुष में प्रभास ने भगवान राम का, कृति सेनन ने माता सीता का और सनी सिंंह ने लक्ष्मण का किरदार नि भाया है। इसके डायरेक्टर ओम राउत हैं।

Credit: Twitter

बजट का अंदाजा

आदिपुरुष का बजट 700 करोड़ का बताया जा रहा है। इसके ट्रेलर से ही लग रहा है कि फिल्म को स्पेशल फील देने के लिए टेक्नॉलजी पर खूब पैसा खर्च किया गया है।

Credit: Twitter

सैफ बने रावण

16 जून 2023 को रिलीज होने वाली फिल्म आदिपुरुष में सैफ अली खास रावण के रोल में हैं।

Credit: Twitter

सैफ ने किया इंप्रेस

मां सीता के हरण का दृश्य ट्रेलर में बहुत जोरदार लग रहा है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस महागाथा को जब दर्शक बड़े पर्दे पर देखेंगे तो उनके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

Credit: Twitter

जय श्री राम धुन

आदिपुरुष में जो जय श्री राम धुन है, उसे मनोज मुंत्शिर ने लिखा है और कंपोज अजय अतुल ने किया है। करीब 20 गायकों ने इसे मिलकर स्वरबद्ध किया है।

Credit: Twitter

Adipurush Movie star cast check Adipurush Trailer Facts Visuals here