By: Rahul Sharma

​नतमस्तक होने पर मजबूर कर देंगे राघव-जानकी के दृश्य, पहले दिन इतने करोड़ कमाएगी आदिपुरुष​

Jun 15, 2023

​सिनेमाघर में दस्तक देगी आदिपुरुष ​

इस साल की मोस्ट अवेटेड मूवी आदिपुरुष कल यानी 16 जून को सिनेमाघर में दस्तक देने जा रही है।

Credit: IMDB

​ट्रेलर देखकर खड़े हुए रंगौटे ​

फ़िल्म रिलीज़ से पहले ही खूब वाह-वाही बटौर रही है।दर्शकों में फ़िल्म को लेकर ज़बरदस्त क्रेज़ नज़र आ रहा है।

Credit: IMDB

आदिपुरुष फ़र्स्ट डे कलेक्शन

​कमाल का VFX ​

ट्रेलर देखकर ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि फ़िल्म के VFX ज़बरदस्त होने वाले है।आदिपुरुष पहले ही दिन छप्पर फाड़ कमाई करने वाली है।

Credit: IMDB

​राघव-जानकी के दृश्य ​

फिल्म में भगवान राम और सीता माता के दर्शकों को बेहद बेहतरीन तरीके से फ़िल्माया गया है।उम्मीद लगाई जा रही है कि थिएटर में इसे देखने के बाद फैंस नतमस्तक हो जाएंगे।

Credit: IMDB

​अब तक हो चुकी है इतनी बुकिंग ​

फ़िल्म की अब तक 3.5 करोड़ की एडवांस टिकट बुकिंग हो गई है।

Credit: IMDB

​पहले दिन होगी इतनी कमाई ​

मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि फिल्म पहले ही दिन 100 करोड़ की कमाई कर सकती है।

Credit: IMDB

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: TRP List 23 Week: टीआरपी में अनुपमा की हुई बल्ले-बल्ले, गुम है का हुआ बुरा हाल

ऐसी और स्टोरीज देखें