Nirupa roy: कभी पति के शौक के कारण फिल्मों में आई, फिर बनी बॉलीवुड की 'मां '

Times Now Digital

Jan 3, 2025

बॉलीवुड की 'मां'

सिने जगत की 'मां' निरूपा रॉय फिल्म इंडस्ट्री की लिजेंड्री एक्ट्रेस हैं। उनको दमदार एक्टिंग के लिए याद किया जाता है।

Credit: instagram

फिल्मी पर्दे पर निभाया 'मां' का रोल

निरूपा रॉय फिल्म इंडस्ट्री की वो एक्ट्रेस हैं जिन्होंने फिल्मी पर्दे पर सबसे ज्यादा 'मां' का किरदार निभाया। वो जब भी स्क्रीन पर आई लोगों को भावुक कर दिया।

Credit: instagram

पति के कारण आई फिल्मी पर्दे पर

निरूपा रॉय का फिल्मों में आने का कारण काफी फिल्मी था। एक्ट्रेस अपने पति कमल रॉय के कारण फिल्मों में आई थी।

Credit: instagram

300 फिल्मों में काम किया

अपने फिल्मी करियर के दौरान निरूपा रॉय ने करीब 300 फिल्मों में काम किया है।

Credit: instagram

बलराज साहनी की फिल्म से मिला टर्निंग प्वाइंट

1953 में आई फिल्म 'दो बीघा जमीन' के बाद निरूपा रॉय के फिल्मी करियर को नए अवसर मिलने लगे।

Credit: instagram

अमिताभ बच्चन की मां बनी

निरूपा रॉय ने यश चोपड़ा की फिल्म 'दीवार' में अमिताभ बच्चन और शशि कपूर की मां के किरदार में दिखी थी।

Credit: instagram

क्वीन ऑफ मिसरी

निरूपा रॉय को उनकी दमदार एक्टिंग के चलते 'क्वीन ऑफ मिसरी', 'ट्रेजडी क्वीन' कहा जाता था।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मोनालिसा के नए लुक ने सोशल मीडिया पर काटा गदर, ट्रोल्स ने भी की जमकर तारीफ

ऐसी और स्टोरीज देखें