Apr 14, 2023

दोस्ती-यारी में फ्लॉप हुए ये 7 स्टार्स, घटिया मूवीज ने तहस-नहस किया करियर

Rahul Sharma

संजय दत्त

संजू बाबा ने रॉकी से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उन्हें इंडस्ट्री का नया सुपरस्टार माना जाने लगा था लेकिन दोस्ती में उन्होंने कई फ्लॉप फिल्में कर डालीं।

Credit: Google-com

बिग बी के बाद मिथुन दादा को सुपरस्टार माना जाता था लेकिन उन्होंने भी फ्लॉप फिल्में कर-करके अपना करियर तबाह कर लिया।

Credit: Google-com

गदर 2 का टीजर

बॉबी देओल

बॉबी देओल ने भी करियर शुरू करते ही तहलका मचा दिया था लेकिन जल्द ही वो इंडस्ट्री से बाहर हो गए।

Credit: Google-com

सुनील शेट्टी

सुनील शेट्टी ने खुद अपने जुबान से इस बात का इकरार किया है कि उन्होंने दोस्ती यारी में कई फिल्में कीं, जिसकी वजह से वो अक्षय-अजय से पीछे रह गए।

Credit: Google-com

इंदर कुमार

कलाकार इंदर कुमार एक वक्त इंडस्ट्री में हॉट टॉपिक थे लेकिन उन्हें पहचान नहीं मिल पायी।

Credit: Google-com

चंद्रचूर सिंह

चंद्रचूर सिंह 90 के दशक में क्यूट बॉय थे लेकिन 2000 शुरू होते ही वो इंडस्ट्री से बाहर हो गए।

Credit: Google-com

सनी देओल

कलाकार सनी देओल 80-90 के दशक के सुपरस्टार थे लेकिन 2000 के बाद वो भी गायब हो गए। उन्होंने 2000 शुरू होने के बाद कई फ्लॉप फिल्में की।

Credit: Google-com

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन 10 स्टार्स ने 'इश्क' में की बेईमानी, सरेआम झेलनी पड़ी बदनामी

ऐसी और स्टोरीज देखें