YRKKH MEGA TWIST : अभिमन्यु ने होल्ड किया अबीर का केस, खुशी-खुशी रहेगी अक्षरा

टाइम्स नाउ नवभारत

May 24, 2023

​अबीर हुआ ठीक ​

अबीर बहुत बड़ी हार्ट सर्जरी से ठीक हो गया है अब वह खुशी खुशी अपने घर वापस आ गया है।

Credit: Star-Plus

​अभिमन्यु ने होल्ड किया केस ​

अभिमन्यु ने अबीर की खुशी के लिए कोर्ट कस्टडी के केस को होल्ड रख दिया है अब वह अबीर की सेहत पर ध्यान देगा।

Credit: Star-Plus

​मंजरी को लगेगा सदमा ​

अभिमन्यु मंजरी से कहता है कि अब कोई भी इस घर में कस्टडी की बात नहीं करेगा यह सुनकर मंजरी को सदमा लगता है।

Credit: Star-Plus

​अबीर की ज़िद्द ​

अबीर ज़िद्द करता है की उसे कसौली वापस जाना है अपने दोस्तों के पास।

Credit: Star-Plus

​अभिमन्यु को बिना बताए कसौली गई अक्षरा ​

वहीं अक्षरा अभिमन्यु को बिना बताए ही कसौली के लिए निकल जाती है।

Credit: Star-Plus

​अभिनव को भला बुरा कहेगा अभिमन्यु ​

अभिमन्यु को पता चलता है कि अक्षरा और अभिनव दोनों अबीर को लेकर कसौली चले गए हैं, अभि अभिनव को इसकी वजह समझता है और उसे भला बुरा कहने लगता है।

Credit: Star-Plus

​​अबीर को उदयपुर बुलाने की जिद करेगा अभि ​

अभि अक्षरा को फ़ोन करता है और कहता है कि तुरंत उदयपुर आ जाओ मुझे अबीर से अभी मिलना है।

Credit: Star-Plus

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: तीन से चार बार शादी रचा चुके हैं ये बॉलीवुड सितारे, पार की सारी हदें

ऐसी और स्टोरीज देखें