टाइम्स नाउ नवभारत
May 24, 2023
अबीर बहुत बड़ी हार्ट सर्जरी से ठीक हो गया है अब वह खुशी खुशी अपने घर वापस आ गया है।
Credit: Star-Plus
अभिमन्यु ने अबीर की खुशी के लिए कोर्ट कस्टडी के केस को होल्ड रख दिया है अब वह अबीर की सेहत पर ध्यान देगा।
Credit: Star-Plus
अभिमन्यु मंजरी से कहता है कि अब कोई भी इस घर में कस्टडी की बात नहीं करेगा यह सुनकर मंजरी को सदमा लगता है।
Credit: Star-Plus
अबीर ज़िद्द करता है की उसे कसौली वापस जाना है अपने दोस्तों के पास।
Credit: Star-Plus
वहीं अक्षरा अभिमन्यु को बिना बताए ही कसौली के लिए निकल जाती है।
Credit: Star-Plus
अभिमन्यु को पता चलता है कि अक्षरा और अभिनव दोनों अबीर को लेकर कसौली चले गए हैं, अभि अभिनव को इसकी वजह समझता है और उसे भला बुरा कहने लगता है।
Credit: Star-Plus
अभि अक्षरा को फ़ोन करता है और कहता है कि तुरंत उदयपुर आ जाओ मुझे अबीर से अभी मिलना है।
Credit: Star-Plus
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स