Apr 25, 2023
BY: टाइम्स नाउ नवभारतअभिमन्यु अबीर को जल्द से जल्द ठीक करना चाहता है। वह लगातार अबीर की हेल्थ अपडेट ले रहा है।
Credit: YRKKH
अभिमन्यु को अबीर का सच पता चल गया है। वह अब अपने बेटे को अपने आप से दूर नहीं करना चाहता।अबीर की चिंता में अभिमन्यु बेचैन हो जाएगा।
Credit: YRKKH
अक्षरा को पता चल जाता है कि अभि सारा सच जन चुका है और वह अबीर के लिए बहुत ज्यादा परेशान है। यह सोचकर अक्षरा को बहुत बुरा लगता है।
Credit: YRKKH
अभिनव अक्षरा को समझाने में मदद करेगा। वह कहता है कि अभी अभिमन्यु की हालत ठीक नहीं है वह बहुत परेशानी में है, उसे सच जानकर झटका लगा है।
Credit: YRKKH
वहीं अभि आरोही से अभी शादी नहीं करेगा। वह मंजरी से कहता है कि जब तक अबीर का इलाज नहीं हो जाता वह शादी नहीं करेगा।
Credit: YRKKH
अभि आरोही से कहेगा कि अबीर उसके लिए सब कुछ है यह बात सुनकर मंजरी और आरोही को झटका लगेगा।
Credit: YRKKH
अभिमन्यु को सच पता चलने के बाद वह बौखला जाता है। सब कुछ भूलकर अभि अबीर के बारे में सोचने लगता है। वह इसी वजह से रूही पर भी ध्यान नहीं देता।
Credit: YRKKH
आगे दिखाया जाएगा कि अभिमन्यु अभिनव से नाराज है। वह उससे कोई बात नहीं करना चाहता जबकि अभिनव बार-बार अभि से बात करने की कोशिश करता है।
Credit: YRKKH
अभिमन्यु, अक्षरा ,अभिनव और अबीर की मुलाकात हॉस्पिटल में होगी। जहां अभि अबीर के इलाज में लग जाएगा।
Credit: YRKKH
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स