टाइम्स नाउ नवभारत
Apr 21, 2023
पिछले एपिसोड में अभिमन्यु को अबीर का सच पता चल गया था। जिसकी वजह से अभिमन्यु परेशान हो जाता है।
Credit: YRKKH
अभिमन्यु ने अबीर के लिए लेटर लिखकर भेजा था, जिसे अक्षरा अबीर को पढ़कर सुनाएगी। अबीर लेटर पढ़कर खुश हो जाएगा।
Credit: YRKKH
अभिमन्यु अबीर का बर्थ सर्टिफिकेट लेने के लिए हॉस्पिटल की तरफ जाएगा। अभि को पता है कि बर्थ सर्टिफिकेट से ही असली बाप का पता चल सकता है।
Credit: YRKKH
वहीं अक्षरा अभिमन्यु से पहले बिरला हॉस्पिटल पहुंच जाती है और अबीर की सारी फाइल अपने साथ लेकर निकल जाएगी।
Credit: YRKKH
अक्षरा और अभिमन्यु दोनों को सामना हॉस्पिटल के बाहर होगा। अक्षरा अभिमन्यु को देखकर चौंक जाएगी।
Credit: YRKKH
अभि अक्षरा के हाथ में फाइल देखकर चिल्लाने लगता है और अक्षरा से अबीर की फाइल मांगता है। अक्षरा अभि को फाइल देने से मना कर देती है।
Credit: YRKKH
अभि अक्षरा को कहता है कि वही अबीर का डॉक्टर और पिता दोनों है। यह बात सुनकर अक्षरात के पैरों के नीचे से जमीन खिसक जाएगी।
Credit: YRKKH
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स