YRKKH Spoiler: हॉस्पिटल के बाहर अक्षरा से छीना-झपटी करेगा अभिमन्यु

टाइम्स नाउ नवभारत

Apr 21, 2023

​अभिमन्यु को पता चला सच

​पिछले एपिसोड में अभिमन्यु को अबीर का सच पता चल गया था। जिसकी वजह से अभिमन्यु परेशान हो जाता है।​

Credit: YRKKH

KKBKKJ Review

​अबीर ने पढ़ा लेटर

​अभिमन्यु ने अबीर के लिए लेटर लिखकर भेजा था, जिसे अक्षरा अबीर को पढ़कर सुनाएगी। अबीर लेटर पढ़कर खुश हो जाएगा।​

Credit: YRKKH

KKBKKJ Review

​​बर्थ सर्टिफिकेट लेने भागा अभिमन्यु

अभिमन्यु अबीर का बर्थ सर्टिफिकेट लेने के लिए हॉस्पिटल की तरफ जाएगा। अभि को पता है कि बर्थ सर्टिफिकेट से ही असली बाप का पता चल सकता है।​

Credit: YRKKH

​अक्षरा ले जाएगी फाइल​

​वहीं अक्षरा अभिमन्यु से पहले बिरला हॉस्पिटल पहुंच जाती है और अबीर की सारी फाइल अपने साथ लेकर निकल जाएगी।​

Credit: YRKKH

​हॉस्पिटल के बाहर होगा सामना

​अक्षरा और अभिमन्यु दोनों को सामना हॉस्पिटल के बाहर होगा। अक्षरा अभिमन्यु को देखकर चौंक जाएगी।​

Credit: YRKKH

अभि छीन लेगा फाइल

अभि अक्षरा के हाथ में फाइल देखकर चिल्लाने लगता है और अक्षरा से अबीर की फाइल मांगता है। अक्षरा अभि को फाइल देने से मना कर देती है।

Credit: YRKKH

​अक्षरा के पैरों तले खिसकी जमीन​

अभि अक्षरा को कहता है कि वही अबीर का डॉक्टर और पिता दोनों है। यह बात सुनकर अक्षरात के पैरों के नीचे से जमीन खिसक जाएगी।

Credit: YRKKH

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Anupama Spoiler: अनुज की सारी प्रॉपर्टी वापस कर देगी अनुपमा, मीटिंग में होगा सामना

ऐसी और स्टोरीज देखें