​YRKKH Spoiler : आरोही को पता चलेगी अबीर की सच्चाई, रो-रोकर होगा बुरा हाल​

Medha Chawla

Apr 13, 2023

अभिनव और अभिमन्‍यु की बहस

वहीं आरोही कहेगी की आज अभि‍मन्यु अबीर से मिलने हॉस्पिटल नहीं जाएगा । यह बात सुनकर अभि‍नव को गुस्‍सा आ जाएगा।

Credit: twitter

​अभिमन्यु-आरोही से मिलेगें डॉ संदीप​

डॉ संदीप अभिमन्यु और आरो‍ही से मिलने घाट पर जाएंगे । जहां सभी पूजा करने के लिए इकट्ठा हुए हैं।

Credit: twitter

​डॉ संदीप को रोकेगी अक्षरा​

अक्षरा डॉ संदीप के सामने हाथ- पैर जोड़कर उन्‍हे आरोही से मिलने से रोकेगी । अक्षरा नहीं चा‍हती कि डॉ संदीप आरोही से मिले।

Credit: twitter

अरोही को पता चल जाएगा सच

व‍हीं शो में आगे आरोही अक्षरा और अभि‍मन्‍यु की बातें सुन लेगी। अरोही को पता चल जाएगा कि अबीर अक्षरा और अभि‍ का बेटा है।

Credit: twitter

आरोही का बदलेगा व्‍यवहार

सच्‍चाई पता चलने के बाद आरोही का व्‍यवहार रूखा हो जाएगा वह इस सदमे में पागल हो जाएगी ।

Credit: twitter

​घर वालों को सच बताएगी आरोही​

आरो‍ही को अबीर की सच्चाई पता चलने के बाद वह रोते हुए घर जाती है । एपिसोड में आगे दिखाया जाएगा कि आरोही घर वालो को सच बता देगी ।

Credit: twitter

कारयव- अभि में छिड़ेगी बहस

कायरव अबीर को डांट लगाएगा जिसे देखकर अभिमन्‍यु को गुस्‍सा आ जाएगा । वह कायरव से लड़ने लगेगा।

Credit: twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Anupama spoiler: अनुपमा के प्‍यार में पागल हो जाएगा अनुज, बदल जाएगी कहानी

ऐसी और स्टोरीज देखें