Medha Chawla
Apr 13, 2023
वहीं आरोही कहेगी की आज अभिमन्यु अबीर से मिलने हॉस्पिटल नहीं जाएगा । यह बात सुनकर अभिनव को गुस्सा आ जाएगा।
Credit: twitter
डॉ संदीप अभिमन्यु और आरोही से मिलने घाट पर जाएंगे । जहां सभी पूजा करने के लिए इकट्ठा हुए हैं।
Credit: twitter
अक्षरा डॉ संदीप के सामने हाथ- पैर जोड़कर उन्हे आरोही से मिलने से रोकेगी । अक्षरा नहीं चाहती कि डॉ संदीप आरोही से मिले।
Credit: twitter
वहीं शो में आगे आरोही अक्षरा और अभिमन्यु की बातें सुन लेगी। अरोही को पता चल जाएगा कि अबीर अक्षरा और अभि का बेटा है।
Credit: twitter
सच्चाई पता चलने के बाद आरोही का व्यवहार रूखा हो जाएगा वह इस सदमे में पागल हो जाएगी ।
Credit: twitter
आरोही को अबीर की सच्चाई पता चलने के बाद वह रोते हुए घर जाती है । एपिसोड में आगे दिखाया जाएगा कि आरोही घर वालो को सच बता देगी ।
Credit: twitter
कायरव अबीर को डांट लगाएगा जिसे देखकर अभिमन्यु को गुस्सा आ जाएगा । वह कायरव से लड़ने लगेगा।
Credit: twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स