बेटी इरा की शादी में इन दुश्मनों को नहीं बुलाएंगे आमिर खान, नहीं भेजा न्योता

Dec 30, 2023

archana vashisht

जूही चावल

जूही चावल और आमिर खान ने साथ में की फिल्मों में काम किया लेकिन दोनों के बीच रिश्ते ठीक नहीं हैं।

Credit: Instagram

कमल हासन

कमल हासन ने आमिर खान के शो सत्यमेव जयते को दिखावा कहा था जिसके बाद से दोनों के बीच कोल्ड वॉर चलता रहता है।

Credit: Instagram

शाहरुख खान

शाहरुख खान और आमिर खान के बीच अक्सर कोल्ड वॉर चलता रहता है।

Credit: Instagram

अनुपम खेर

आमिर खान अनुपम खेर को भी शादी में नहीं बुलाने वाले ।

Credit: Instagram

संजय दत्त

संजय दत्त और आमिर खान के बीच अक्सर कोल्ड वॉर चलता है। इस वजह से वह संजय दत्त को शादी में नहीं बुला सकते ।

Credit: Instagram

सलमान खान

दोनों खान के बीच रिश्ते ठीक न होने की वजह से वे शादी में नहीं आ सकते, वहीं सलमान खान ईरा खान की बहुत तारीफ करते हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​सनी पाजी के एक हुक्म पर जान देने को तैयार हैं ये स्टार्स, दिल के हैं बेहद करीब​

ऐसी और स्टोरीज देखें