Dec 9, 2022

एक्स वाइफ किरण के साथ पूजा करते दिखे आमिर खान

Lalit Kumar

कलश की स्थापना करते दिखे आमिर खान

आमिर खान ने अपनी कम्पनी आमिर खान प्रोडक्शन्स के ऑफिस में कलश स्थापना करते हुए पूजा की।

Credit: Instagram

अद्वैत चंदन ने इंस्टाग्राम पर साझा की पिक्स

अद्वैत चंदन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आमिर खान की पूजा करते हुए कई फोटोज शेयर की हैं।

Credit: Instagram

नेहरू टोपी और सफेद बाल, दाढ़ी और मूंछ में दिखे आमिर खान

कलश पूजा करते हुए आमिर खान नेहरू टोपी के साथ-साथ सफेद बाल, दाढ़ी और मूंछ वाले लुक में दिखाई दिए।

Credit: Instagram

एक्स-वाइफ किरण राव भी आईं नजर

आमिर खान ने एक्स-वाइफ किरण राव के साथ बड़ी शांति के साथ इस पूजा को किया।

Credit: Instagram

हाथों में आरती की थाली पकड़े दिखीं किरण राव

इस फोटो में किरण राव को अपने हाथों में आरती की थाली पकड़े हुए देखा गया। फोटो में करण बेहद प्यारी लग रही हैं।

Credit: Instagram

हाथ जोड़कर आमिर खान ने की पूजा

आमिर खान को हाथ जोड़कर पूजा करते हुए फोटो में देखा जा सकता है।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: पूजा हेगड़े से पहले सलमान खान कभी थे इन हसीनाओं के दिलों की धड़कन

Find out More