May 13, 2023
BY: प्रियंका झाअनुपमा में मेकर्स तीन साल का लीप लाने वाले हैं। लीप के बाद शो की स्टोरी लाइन काफी बदल जाएगी। आइए शो के अपकमिंग ट्विस्ट के बारे में जानते हैं।
Credit: instagram
गुरु मां मालती देवी अनुपमा की जिंदगी में नई रोशनी लाने वाली है। वो अनुपमा के सपनों को उड़ाने देने की कोशिश करेंगी।
Credit: instagram
काव्या के घर छोड़ने के बाद वनराज अकेला रह जाएगा क्योंकि वो अपनी जिंदगी में अनुपमा की जगह किसी और को नहीं देना चाहता है।
Credit: instagram
अनुपमा मालती देवी से काफी प्रभावित होती है। वो अपने सपनों को पूरा करने के लिए शाह और कपाड़िया परिवार से रिश्ता तोड़ने का फैसला लेती है।
Credit: instagram
अनुपमा मालती से कहती हैं कि मेरा शाह और कपाड़िया से कोई रिश्ता नहीं है। वो अमेरिका जाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन कर देती है।
Credit: instagram
डिंपल और समर की शादी में अनुज छोटी के साथ आने वाला है। लेकिन अनुपमा इस शादी में शामिल नहीं होगी।
Credit: instagram
डांस गुरु मालती देवी अनुज की सौतेली मां हैं। मालती ने अनुज को उसके पिता को दे दिया था।
Credit: instagram
अनुपमा को इतनी आसानी से मालती की डांस एकडेमी में एडमिशन मिल गया। इतना ही नहीं वो अमेरिका जा रही है। इन सबके के पीछे अनुज का हाथ है। अनुज अनुपमा के सपनों को उड़ान देना चाहता है।
Credit: instagram
अनुपमा में इस नए किरदार की एंट्री हुई है। शो में नकुल अनुपमा का सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम बनेगा।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स