प्रियंका झा
Dec 20, 2023
स्टार प्लस का पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में मेकर्स धमाकेदार ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं जिसे देखने के बाद फैंस हैरान हो जाएंगे।
Credit: instagram
ईशान को अपने बचप की बैट देखकर अपनी मां की याद आ जाती है। उन दिनों को याद कर ईशान काफी इमोशनल हो जाता है।
Credit: instagram
भवानी देवी सवि से माफी मांगती है। वो सवि से कहती हैं कि तू मुझे माफ कर दें। मैंने तुझे आज तक बहुत गलत समझा है।
Credit: instagram
समरुद्ध को जेल से बेल मिल गई है। जेल से बाहर आते ही वो सवि से बदला लेने के लिए उसे किडनैप कर लेता है।
Credit: instagram
समरुद्ध को जेल से बेल मिल जाती है। बेल मिलते ही समरुद्ध सवि को किडनैप कर उससे जबरदस्ती शादी करने का प्लान बनाता है।
Credit: instagram
रिपोर्ट्स के अनुसार, शो से भवानी देवी का प्लॉट खत्म होने वाला है। बड़ी अज्जी की मौत से सवि टूट जाएगी।
Credit: instagram
शो के अपकमिंग एपिसोड में भवानी देवी की मौत हो जाएगी। भवानी देवी ईशान को सवि की जिम्मेदारी देकर जाएगी।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स