Jan 25, 2023
फिल्म पठान ने एडवांस बुकिंग के मामले में सभी बॉलीवुड फिल्मों को धूल चटा दी है। पठान का ये रिकॉर्ड कई साल तक नहीं टूटेगा।
Credit: Timesnow Hindi
बताया जा रहा है कि पठान पहले दिन 50 करोड़ का कारोबार कर लेगी। जिसके साथ यह शाहरुख की बिगेस्ट ओपनर बन जाएगी।
Credit: Timesnow Hindi
अगर पठान 50 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग दर्ज कराती है तो यह 2023 की भी बिगेस्ट ओपनर बन जाएगी।
Credit: Timesnow Hindi
जॉन अब्राहम भी सालों से एक ब्लॉकबस्टर मूवी का इंतजार कर रहे थे। फिल्म पठान के कारोबार से पक्का है कि यह उनकी बिगेस्ट ओपनर बन जाएगी।
Credit: Timesnow Hindi
दीपिका की बिगेस्ट ओपनर हैप्पी न्यू ईयर है जो शाहरुख के साथ थी। हैप्पी न्यू ईयर का रिकॉर्ड पठान तोड़ने को तैयार है।
Credit: Timesnow Hindi
पठान ने बॉलीवुड की सभी फिल्मों को धूल चटाते हुए पहले दिन सबसे ज्यादा टिकिट बेचे हैं।
Credit: Timesnow Hindi
पठान अपने पहले दिन 50 करोड़ का कारोबार कर सकती है। इसी के साथ यह यशराज बैनर की भी सबसे बड़ी ओपनर्स की लिस्ट में शामिल हो जाएगी।
Credit: Timesnow Hindi
Thanks For Reading!