Nov 19, 2022

BY: Medha Chawla

5 नए कंटेस्टेंट की बिग बॉस में एंट्री! TRP में आएगा बूम

BB में हाईवोल्टेज ड्रामा

बिग बॉस 16 एक सफल सीजन साबित हो रहा है। अब मेकर्स वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स का प्लान बना रहे हैं। इस हफ्ते शो में करीब 5 वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के आने की चर्चा है।

Credit: Instagram

वापसी करेंगी श्रीजिता डे?

वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की बात करें तो यह चर्चाएं हो रही हैं कि शो में फिर से श्रीजिता डे की एंट्री होगी। वह बिग बॉस 16 के घर से बाहर होने वाली कंटेस्टेंट थीं।

Credit: Instagram

रिद्धिमा पंडित

बहुत ही ज्यादा चर्चा है कि रिद्धिमा पंडित एक वाइल्ड कार्ड के रूप में शो में प्रवेश करेंगी। अभिनेत्री पहले बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा रही हैं। उनकी एंट्री शो को और दिलचस्प बना देगी।

Credit: Instagram

महिर पांधी

कुछ रिपोर्टों के अनुसार छोटी सरदारिनी के एक्टर माहिर पांधी भी शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में आ सकते हैं। उनसे शो के लिए संपर्क किया गया है।

Credit: Instagram

निमृत के bf है माहिर

अफवाह है कि माहिर, निमृत आहलूवालिया के कथित बॉयफ्रेंड है। हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं है। माहिर और निमृत ने साथ में छोटी सरदारिनी शो किया है और ये क्लोज बॉन्ड शेयर करते हैं।

Credit: Instagram

दलजीत कौर

इंटरनेट पर इस तरह की कई अफवाहें भी चल रही हैं कि शालीन भनोट की एक्स पत्नी दलजीत कौर भी घर में प्रवेश करने वाली हैं। यह बिग बॉस 16 में एक बड़ा मोड़ लाएगा।

Credit: Instagram

वाइल्ड कार्ड बनेंगे शालीन?

शालीन भनोट इस वीक अपनी मर्जी से बिग बॉस से जा सकते हैं। इसी के साथ चर्चा है कि टीना दत्ता और सुम्बुल तौकीर दोनों के करीबी शालीन बतौर वाइल्ड कार्ड वापस आएंगे!

Credit: Instagram

गौतम विग की वापसी!

ताजा अपडेट के मुताबिक, गौतम विग को शो से बाहर कर दिया गया है। फैंस अब डिमांड कर रहे हैं कि उन्हें वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर वापस लाया जाए। ऐसे में उनकी जल्द वापसी हो सकती है।

Credit: Instagram

सौंदर्या संग लव एंगल

बिग बॉस के घर के अंदर अगर गौतम की वापसी होती है तो दर्शकों को आगे सौंदर्या शर्मा के साथ उनका लव एंगल देखने को मिलेगा। साथ ही सभी वाइल्ड टीआरपी को भी बूम दे सकती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कौन हैं आमिर खान के दामाद नूपुर शिखरे

ऐसी और स्टोरीज देखें