Nov 8, 2022
एजाज खान बिग बॉस 7 में वाइल्ड कार्ड बनकर आए थे और गौहर खान के साथ जमकर फ्लर्ट करते थे। उस वक्त गौहर खान कुशाल टंडन को डेट कर रही थीं, जिस कारण गौहर ने एजाज का ऑफर ठुकरा दिया।
Credit: Bigg-Boss-Show
बिग बॉस 14 के दौरान जान कुमार ने निक्की के लिए अपने प्यार का इजहार किया था। दर्शकों का मानना है कि निक्की ने कभी भी जान के प्यार को नहीं पहचाना।
Credit: Bigg-Boss-Show
बिग बॉस के शो में गौरव और वीजे बानी की दोस्ती ने सबका ध्यान खींचा था। गौरव और वानी की दोस्ती देखकर लोगों को लगता था कि इनमें दोस्ती से कुछ ज्यादा है लेकिन शो खत्म होने के बाद ये रिश्ता आगे नहीं बढ़ा।
Credit: Bigg-Boss-Show
सिद्धार्थ शुक्ला और आरती सिंह एक वक्त गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड हुआ करत थे। सिद्धार्थ बिग बॉस 13 में शहनाज गिल के साथ नजदीकियां बढ़ाते दिखाई दिए, जिसके बाद फैंस मानने को मजबूर हो गए कि आरती और सिद्धार्थ का रिश्ता खत्म हो चुका है।
Credit: Bigg-Boss-Show
रश्मि देसाई और उमर रियाज की दोस्ती भी एक वक्त लोगों के बीच चर्चा का विषय थी लेकिन शो खत्म होते ही इनके बीच भी दूरियां आ गईं।
Credit: Bigg-Boss-Show
बिग बॉस 14 के दौरान राखी सावंत अभिनव शुक्ला के साथ जमकर फ्लर्ट करती दिखती थीं। अभिनव ने कभी उनके भाव नहीं दिया लेकिन राखी ने माना था कि वो अभिनव के प्रति आकर्षित हैं।
Credit: Bigg-Boss-Show
रोहित सुचांति और सृष्टि रोड़े ने बिग बॉस 13 में हिस्सा लिया था। इन दोनों की केमिस्ट्री ने इंटरनेट हिलाकर रख दिया था हालांकि शो खत्म होने के बाद इन दोनों के बीच भी दूरियां आ गईं।
Credit: Bigg-Boss-Show
बिग बॉस 16 के दौरान अब्दु रोजिक अदाकारा निमृत कौर के साथ इश्क लड़ाते दिखते हैं। इन दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद है।
Credit: Bigg-Boss-Show
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
ऐसी और स्टोरीज देखें