Sep 5, 2023

​देश के सबसे कम उम्र के IPS अधिकारी, UPSC के पहले ही अटेम्प्ट में क्रैक किया एग्जाम​

अंकिता पांडे

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है।​

Credit: Instagram

Teacher's Day Speech 2023

​​इतनी उम्र में क्रैक किया एग्जाम​

​एक ऐसे भी IPS हैं, जिन्होंने 22 साल की उम्र में ही यह एग्जाम पास कर लिया था।​

Credit: Instagram

​​​सफीन हसन​

​हम यहां देश के सबसे कम उम्र के IPS अधिकारी सफीन हसन की बात कर रहे हैं।​

Credit: Instagram

​​पहले अटेम्प्ट में मिली सफलता​

​सफीन ने 2018 में यूपीएससी के पहले अटेम्प्ट में ही एग्जाम क्रैक कर लिया था।​

Credit: Instagram

​​इतनी थी रैंक​

​यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में सफीन हसन ने 570वीं रैंक हासिल की थी। ​

Credit: Instagram

​​​बचपन का सपना​

​सफीन बचपन से ही आईपीएस अधिकारी बनना चाहते थे लेकिन घर की आर्धिक स्थिति खराब होने की वजह से उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।​

Credit: Instagram

​​मां ने किया सहयोग​

​जब पढ़ाई के लिए पैसे कम पड़ने लगे तो मां ने रेस्टोरेंट व विवाह समारोह में रोटी बनाने का भी काम किया था।​

Credit: Instagram

​​​सफीन का एक्सीडेंट​

​यूपीएससी का पहला अटेम्प्ट देते वक्त सफीन का एक्सीडेंट भी हो गया था। इसके बावजूद भी उन्होंने हार नहीं मानी।​

Credit: Instagram

​​पूरा हुआ सपना​

​आखिरकार, यूपीएससी के पहले अटेम्प्ट में ही उन्होंने IPS बनकर अपना बचपन का सपना पूरा किया।​

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कितनी बार अंतरिक्ष में गईं कल्पना चावला, जानें कैसे हुई थी स्पेस में मौत

ऐसी और स्टोरीज देखें