Sep 2, 2023
हवाई यात्रा के दौरान कुछ ऐसे सामान हैं जिन्हें नहीं ले जाया जा सकता है। डीजीसीए यानी नागर विमानन महानिदेशालय ने इस बारे में सूची जारी की है।
Credit: Pixabay/BCCL
हवाई जहाज में जिन चीजों को नहीं ले जा सकते हैं, इन्हीं में एक है नारियल।
Credit: Pixabay/BCCL
इस पर पाबंदी लगाने के पीछे वजह है सूखे नारियल का ज्वलनशील होगा। आप सूखा या साबुत दोनों ही नारियल अपने साथ फ्लाइट में नहीं ले जा सकते हैं।
Credit: Pixabay/BCCL
सुरक्षा की दृष्टि से दुनिया का ये इकलौता फल है जिसे हवाई जहाज में नहीं ले जा सकते हैं।
Credit: Pixabay/BCCL
इसी तरह फ्लाइट में किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ जैसे दारू ,सिगरेट ,तंबाकू ,गांजा ,हीरोइन को ले जाना वर्जित है।
Credit: Pixabay/BCCL
हवाई जहाज में माचिस या लाइटर जैसी चीजें ले जाना भी वर्जित है।
Credit: Pixabay/BCCL
आप किसी भी प्रकार के हथियार जैसे बन्दुक ,गन लाइटर,पेलेट गन, पिस्तौल,गोला बारूद को अपने साथ फ्लाइट में नहीं ले जा सकते हैं।
Credit: Pixabay/BCCL
डीजीसीए की गाइडलाइन के अनुरूप आप सेटेलाइट फोन भी हवाई जहाज में लेकर नहीं जा सकते।
Credit: Pixabay/BCCL
प्लेन में शराब ले जाने की बात करें तो कोई भी यात्री अपने हैंडबैग में 100 ML तक शराब अपने साथ यात्रा के दौरान ले जा सकता है। इससे ज्यादा पर पाबंदी है।
Credit: Pixabay/BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स