कितना पढ़े लिखे हैं Yodha के हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा, इस सब्जेक्ट में है एक्सपर्ट

नीलाक्ष सिंह

Feb 20, 2024

सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म Yodha

सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी नई फिल्म Yodha को लेकर काफी चर्चा में है, YODHA Movie Poster हवा में लॉन्च किया गया था।

Credit: twitter

Board Exam Easy Tips

फिल्म के बारे में

एक मिनट लंबे YODHA - OFFICIAL TEASER में सिद्धार्थ मल्होत्रा को एयर इंडिया की उड़ान में यात्रियों को बचाने के लिए हवा में लड़ते हुए दिखाया गया है।

Credit: twitter

सोल्जर की भूमिका में सिद्धार्थ मल्होत्रा

Yodha Teaser में Sidharth Malhotra एक सोल्जर की भूमिका निभा रहे हैं।

Credit: twitter

सिद्धार्थ मल्होत्रा का घर का नाम

सिद्धार्थ मल्होत्रा का निक नेम SID है, इनका जन्म 16 जनवरी 1985 को दिल्ली में हुआ था, इसी शहर से उन्होंने पढ़ाई लिखाई की।

Credit: twitter

सिद्धार्थ मल्होत्रा की स्कूलिंग

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी स्कूलिंग Don Bosco School, Delhi और Navy Children School, Delhi से की।

Credit: twitter

सिद्धार्थ मल्होत्रा के माता पिता

उनके पिता सुनील मल्होत्रा मर्चेंट नेवी में कैप्टन रह चुके हैं जबकि मां रिम्मा मल्होत्रा एक होममेकर हैं। इन्होंने कियारा आडवाणी से शादी की है।

Credit: twitter

ग्रेजुएट हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा

इसके बाद शहीद भगत सिंह कॉलेज, नई दिल्ली से उन्होंने बीकॉम आनर्स पूरा किया।

Credit: twitter

कॉमर्स में एक्सपर्ट

तीन वर्षीय बीकॉम, वाणिज्य में विशेष डिग्री पाठ्यक्रम है, जिसमें साधारण बीकॉम से ज्यादा डिटेलिंग होती है, इसलिए वे कॉमर्स विषयों में एक्सपर्ट हैं।

Credit: Twitter

सिद्धार्थ मल्होत्रा का फिल्म डेब्यू

डेब्यू की बात करें, तो ​करण जौहर की फिल्म SOTY यानी स्टूडेंट आफ द ईयर से उन्होंने आलिया भट्ट व वरूण धवन के साथ फिल्मी करियर शुरू किया।

Credit: twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 10वीं पास युवाओं के लिए नौकरी, सैलरी 50 हजार से ज्यादा

ऐसी और स्टोरीज देखें