Jul 3, 2024
Credit: Canva
लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि एशिया की सबसे लंबी नदी कौन सी है?
इस तरह के सवाल यूपीएससी समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पूछे जाते हैं।
ऐसे में अगर आपको नहीं पता तो आज हम इस सवाल का सही जवाब बताने जा रहे हैं।
एशिया की सबसे लंबी नदी का नाम यांग्त्जी है। इसे चेन जियांग के नाम से भी जाना जाता है।
यांग्त्जी नदी का उद्गम तिब्बत के पठार से होता है। यह नदी पूर्वी चीन सागर की ओर बहती है।
यह दुनिया की तीसरी सबसे लंबी नदी है। बता दें कि दुनिया की सबसे लंबी नदी नील नदी है।
लंबाई की बात करें तो यांग्त्जी नदी की कुल लंबाई 6300 किलोमीटर बताई जाती है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स