Oct 6, 2023
फोर्ब्स द्वारा समय समय पर दुनिया के अमीर लोगों की सूची जारी की जाती है।
Credit: Social-Media/BCCL/Wikipedia
फोर्ब्स द्वारा जारी सूची में बर्नार्ड अरनॉल्ट दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। बर्नार्ड अरनॉल्ट ने इकोले पॉलिटेक्निक से पढ़ाई करने के बाद फेरेट सविनेल कंस्ट्रक्शन कंपनी में इंजीनियर के रूप में काम शुरू किया था।
Credit: Social-Media/BCCL/Wikipedia
सूची के अनुसार, बर्नार्ड अरनॉल्ट की संपत्ति 211 बिलियन डॉलर पहुंच गई है।
Credit: Social-Media/BCCL/Wikipedia
बर्नार्ड अरनॉल्ट, लुई विटॉन मोएट हेनेसी (LVMH) कंपनी के अध्यक्ष और सीईओ हैं। यह कंपनी दुनिया में लग्जरी उत्पादों के मामले में एक बड़ा नाम है।
Credit: Social-Media/BCCL/Wikipedia
उनकी कंपनी वाइन, शैम्पैन, स्प्रिट, फैशन व लेदर गुड्स, घड़ियों, ज्वेलरी, होटल, परफ्यूम और कॉस्मेटिक्स के कारोबार से जुड़ी है। दुनिया भर में उनके 5500 स्टोर्स हैं।
Credit: Social-Media/BCCL/Wikipedia
बर्नार्ड अरनॉल्ट की अमीरी के आगे टेस्ला सीईओ एलन मस्क भी बौने हो गए हैं। इस सूची में मस्क 180 बिलियन डॉलर की नेट वर्थ के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
Credit: Social-Media/BCCL/Wikipedia
इस सूची में बिल गेट्स छठवें नंबर पर हैं। उनकी संपत्ति 104 बिलियन डॉलर है।
Credit: Social-Media/BCCL/Wikipedia
फोर्ब्स की सूची में रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी नौवें नंबर पर हैं।
Credit: Social-Media/BCCL/Wikipedia
इस सूची के अनुसार, मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 83.4 बिलियन डॉलर है।
Credit: Social-Media/BCCL/Wikipedia
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स