ये हैं दुनिया के सबसे महंगे विश्वविद्यालय, एक कोर्स की फीस है 59 लाख रुपये

कुलदीप राघव

Apr 27, 2023

नंबर एक पर है ये कॉलेज

दुनिया के सबसे महंगे विश्वविद्यालयों में पहले नंबर पर Harvey Mudd College का नाम है। यहां की ऐवरेज फीस 58,93,442 रुपये है।

Credit: Wikipedia

1955 में हुई स्थापना

दुनिया के सबसे महंगे विश्वविद्यालयों की लिस्ट leverageeduडॉटकॉम के मुताबिक है। 1955 में स्थापित Harvey Mudd College संयुक्त राज्य अमेरिका के सबसे महंगे विश्वविद्यालयों में से भी एक है। ​

Credit: Wikipedia

Johns Hopkins University दूसरे नंबर पर ​

Johns Hopkins University का नाम दुनिया के सबसे महंगे विश्वविद्यालयों में दूसरे नंबर पर है। इसकी फीस 51,77,560 रुपये है।

Credit: Wikipedia

1876 में बनी जॉन हॉपकिन्स

Johns Hopkins University का नाम अमेरिकी व्यापारी जॉन्स हॉपकिन्स के नाम पर रखा गया था, जिन्होंने इसे 1876 में स्थापित किया था।

Credit: Wikipedia

पार्सन्स स्कूल

दुनिया के सबसे महंगे विश्वविद्यालयों की सूची में पार्सन्स स्कूल ऑफ़ डिज़ाइन तीसरे नंबर पर है। यहां की फीस 49,95,659 रुपये है।

Credit: Wikipedia

न्यूयॉर्क में है पार्सन्स कॉलेज

पार्सन्स कॉलेज न्यूयॉर्क शहर के ग्रीनविच विलेज के मैनहट्टन में स्थित है।

Credit: Wikipedia

डार्टमाउथ कॉलेज

डार्टमाउथ कॉलेज संयुक्त राज्य में नौवां सबसे पुराना उच्च शिक्षा संस्थान है और दुनिया के महंगे विश्वविद्यालयों में ये चौथे नंबर पर है।

Credit: Wikipedia

डार्टमाउथ की फीस

Dartmouth College 1769 में एलेज़ार व्हीलॉक द्वारा स्थापित किया गया था। यहां की फीस $67,044 यानि 49,79,171.89 INR तक है।

Credit: Wikipedia

कोलंबिया यूनिवर्सिटी

कोलंबिया यूनिवर्सिटी अमेरिका की सबसे पुरानी और दुनिया की पांचवीं सबसे महंगी यूनिवर्सिटी है। इसे 1754 में स्थापित किया गया था।

Credit: Wikipedia

कोलंबिया की फीस

मास्टर डिग्री देने वाला ये विश्वविद्यालय संयुक्त राज्य में पहला उच्च शिक्षा संस्थान था। इसकी फीस 49,30,081.25 रुपये है।

Credit: Wikipedia

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कितने राज्यों से गुजरती हैं गंगा और यमुना नदी, जानें लंबाई और गहराई

ऐसी और स्टोरीज देखें