Nov 3, 2023
किसी देश का आर्थिक विकास कई बातों पर निर्भर करता है, जिसमें से एक वहां की करेंसी की ताकत व वैल्यू है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले व्यापार के दौरान करेंसी की वैल्यू अहम रोल अदा करती है।
Credit: canva
आम जनता को भी उसकी करेंसी, करेंसी की ताकत, करेंसी का कोड, दुनिया की सबसे महंगी करेंसी या दुनिया की सबसे सस्ती करेंसी आदि के बारे में पता होना चाहिए।
Credit: canva
ज्यादातर लोगों की तरह आपको भी लग रहा होगा कि दुनिया की सबसे महंगी करेंसी अमेरिकी डॉलर है, लेकिन ऐसा नहीं है।
Credit: canva
दुनिया की सबसे महंगी या दुनिया की सबसे ताकतवर करेंसी कुवैत में चलती है जिसकी वैल्यू अमेरिका समेत कई अन्य देशों से भी बहुत अधिक है।
Credit: canva
विश्व की सबसे महंगी करेंसी को कुवैती दीनार के नाम से जाना जाता है। एक कुवैती दीनार की कीमत भारतीय रुपये में 268.3 रुपये है।
Credit: canva
कुवैत पश्चिमी एशिया का एक संपन्न देश है। यहां दुनिया का छठा सबसे बड़ा तेल भंडार है।
Credit: canva
दुनिया की दूसरी सबसे महंगी करेंसी में बहरीन दीनार है। एक बहरीन दीनार की कीमत भारतीय रुपयों में 218.9 है।
Credit: canva
जैसे भारतीय रुपये को INR के रूप में संदर्भित किया जाता है वैसे ही कुवैती दीनार का कोड होता है KWD है।
Credit: canva
अंत में ध्यान दीजिएगा, किसी भी देश की करेंसी वैल्यू हमेशा के लिए एक जैसी नहीं होती है, इसमें समय समय पर बदलाव की संभावना होती है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स