Dec 18, 2023
दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग का उद्घाटन गुजरात के सूरत में किया गया है। इसका क्षेत्रफल 67 लाख स्क्वॉयर फुट यानी 6.7 मिलियन sq feet है।
Credit: suratdiamondbourse-in
दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग का नाम 'डायमंड बोर्स' दिया गया है।
Credit: suratdiamondbourse-in
डायमंड बोर्स में 4500 से ज्यादा कार्यालय बनाए गए हैं। इमारत ने वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम शामिल कर लिया है।
Credit: suratdiamondbourse-in
Surat Diamond Bourse (SDB) की खासियतें इसे नायाब बिल्डिंग में से एक बनाती है, 15 मंजिलों की बनी इस इमारत में 9 आयातकार संरचनाएं हैं।
Credit: suratdiamondbourse-in
दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस का उद्घाटन पीएम मोदी ने 17 दिसंबर को सूरत में किया, इस शहर को फाइनेंशियल हब भी कहा जाता है।
Credit: suratdiamondbourse-in
यह प्रोजेक्ट 2015 में शुरू हुआ था, उस समय गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल थीं।
Credit: suratdiamondbourse-in
पीएम मोदी ने उद्घाटन के दौरान कहा 'सूरत का हीरा उद्योग 8 लाख लोगों को रोजगार दे रहा है और SDB से 1.5 लाख और नौकरियां पैदा होंगी।
Credit: suratdiamondbourse-in
35.54 एकड़ में फैली इस बिल्डिंग में 131 लिफ्ट हैं, दो मंजिला भूमिगत पार्किंग है। यहां कि 4,500 कार्यालयों में 65,000 कर्मचारियों के कार्यबल की क्षमता है।
Credit: suratdiamondbourse-in
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स