Nov 1, 2023
बता दें, वाकई में Miracle Garden है यह दुबई में है, और यह वहां के उन स्थानों में से एक है, जहां हर टूरिस्ट जाना पसंद करता है। यहां जो सुकून है वह किसी बड़ी व खूबसूरत इमारत में नहीं।
Credit: dubaimiraclegarden
खासकर भारतीयों के लिए यह फेवरेट ट्रैवल डेस्टीनेशन है, यह दुनिया का सबसे बड़ा नैचुरल फ्लावर गार्डेन भी है, यानी प्राकृतिक तौर पर इससे बड़ा बगीचा और कहीं नहीं है।
Credit: dubaimiraclegarden
दुबई के इस Miracle Garden में 10 हजार से भी ज्यादा वैराइटी के फूल हैं। इन फूलों को सामान्य बगीचे की तरह नहीं लगाया गया है, बल्कि बेहद सुंदर व आकर्षक तरीके से लगाया गया है।
Credit: dubaimiraclegarden
क्या आप इस Miracle Garden में फूलों की संख्या का अंदाजा लगा सकते हैं, हालांकि इसका कोई सटीक डाटा नहीं हो सकता है, लेकिन यहां कई करोड़ फूल एक साथ देखे जा सकते हैं।
Credit: dubaimiraclegarden
आम गार्डनों से यह गार्डन एकदम अलग है। सबसे खास बात यह है यहां फूलों को ऐसे उगाया जाता है कि वो दिखने में किसी चित्र का रूप ले लेते हैं।
Credit: dubaimiraclegarden
यहां ताजमहल का स्ट्रक्चर बना कर उसके इर्द गिर्द फूलों को ऐसे उगाया गया है, जैसे प्रतीत होगा कि ताजमहल पर फूल की दीवार आ गई हो।
Credit: dubaimiraclegarden
यहां फूलों का ताजमहल, दूसरे महल, गेट, झोपड़ी, नदियां, बड़े बड़े चेहरे भी हैं, जिन्हें आप इस वेब स्टोरी में देख सकते हैं। हां शाखाएं आपको आर्टिफिशियल मिल सकती हैं।
Credit: dubaimiraclegarden
72000 वर्गमीटर में फैले इस गार्डन में तकरीबन 18 एकड़ के दायरे में फूल ही फूल लगाए गए हैं। यहां तितलियों की फार्मिंग भी की जाती है।
Credit: dubaimiraclegarden
यहां सीजन के हिसाब से फूल बदलते रहते हैं जरूरी नहीं आपको हर बार वही फूल देखने को मिले जो पिछली बार देखा था। यहां हर रोज 200000 गैलन पानी का इस्तेमाल किया जाता है ।
Credit: dubaimiraclegarden
इस गार्डन में एक ऐसा स्ट्रक्चर भी मौजूद हैं जिसे गिनीज बुक्स ऑफ रिकॉर्ड्स में भी जगह मिली है। यह स्ट्रक्चर दुबई एअरबस 380 का है।
Credit: dubaimiraclegarden
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स