Aug 22, 2023

​लखनऊ में है दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल​

नीलाक्ष सिंह

​विश्व का सबसे बड़ा स्कूल​

शिक्षा की बात आती है तो हम अक्सर विदेशों के स्कूल और वहां पढ़ने वाले छात्रों के अचीवमेंट्स की बात करते हैं, लेकिन हमें पता होना चाहिए ​कि दुनिया का सबसे बड़ा स्‍कूल लखनऊ में है।

Credit: canva

​दुनिया के सबसे बड़े स्कूल का नाम क्या है?​

लखनऊ का जिक्र होते ही वहां के प्रसिद्ध व्यंजन स्वादिष्ट खान पान, अदब, तहजीब की चर्चा होती है, लेकिन शिक्षा के भी मामले में लखनऊ का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है।

Credit: canva

​दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल​

लखनऊ का सिटी मोंटेसरी स्‍कूल (CMS) को दुनिया का सबसे बड़ा स्‍कूल का दर्जा प्राप्त है। स्कूल के फाउंडर का नाम डॉ. जगदीश गांधी और डॉ. भारती गांधी है।

Credit: canva

​CMS की स्थापना​

1959 में शुरू हुए इस स्कूल में केवल 5 स्‍टूडेंट्स थे और आज छात्रों की संख्या इतनी है कि गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्कूल का नाम दर्ज है।

Credit: canva

​सबसे बड़े स्कूल की खासियत​

सीएमएस में 60,000 से अधिक स्टूडेंट हैं, यहां करीबन 21 कैंपस, हजार से ज्यादा क्लास रूम, 3800 से ज्यादा कंप्यूटर व 2500 से ज्यादा शिक्षकों हैं।

Credit: canva

​यूनेस्को प्राइज फॉर पीस अवार्ड​

इस स्कूल को साल 2002 में 'यूनेस्को प्राइज फॉर पीस' अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।

Credit: canva

​CISCE से है एफिलिएटेड​

World Largest School CMS School दिल्ली स्थित काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) से संबद्ध है, जो ICSE (कक्षा 10) और ISC (कक्षा 12) योग्यता प्रदान करता है।

Credit: canva

​CAIE, यूके से भी एफिलिएटेड है CMS​

Largest School in India CMS कैम्ब्रिज असेसमेंट इंटरनेशनल एजुकेशन (CAIE) यूके से भी संबद्ध है, जो iGCSE (कक्षा 10) और ए-लेवल (कक्षा 12) योग्यता प्रदान करता है।

Credit: canva

​सीएमएस में सेक्शन​

CMS में 4 तरह से पढ़ाई होती है — प्री प्राइमरी, प्राइमरी, जूनियर और सीनियर।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​डॉक्टर से IAS बनीं सलोनी सिडाना, पहले अटेम्प्ट में क्रैक किया UPSC एग्जाम​

ऐसी और स्टोरीज देखें