पानी की टंकी इतनी ऊपर क्यों होती है, जानें इसका विज्ञान

नीलाक्ष सिंह

Feb 12, 2024

पानी की टंकी इतनी ऊपर क्यों

क्या आपने कभी सोचा है, कि सरकार जमी पर या कम हाइट पर पानी की टंकी क्यों नहीं रखवाती है।

Credit: canva

Jee Mains Result Score

नीचे क्यों नहीं होती पानी की टंकी

जबकि जमी पर पानी की टंकी बनवाना बेहद कम खर्चीला और लो मेंटेनेंस वाला हो सकता है।

Credit: canva

क्या है कारण

आइये जानते हैं इसके पीछे का विज्ञान क्या है आखिर क्यों छोटे से लेकर बड़े शहरों में ऊंची पानी की टंकी बनाई जाती है।

Credit: canva

क्या है विज्ञान

पहले तो यह समझिए कि यहां पोटेंशियल एनर्जी नाम का कांसेप्ट काम करता है, जिसे हिंदी में क्षितिज ऊर्जा कहते हैं।

Credit: canva

ऊपर होने से ज्यादा होती है क्षितिज ऊर्जा

जब पानी की टंकी ऊपर होती है, तो उसकी क्षितिज ऊर्जा सबसे ज्यादा होती है, जिस कारण दबाव अधिक बनता है और घरों तक फोर्स के साथ पानी आता है।

Credit: canva

गुरुत्वाकर्षण बल का होता है इस्तेमाल

इसे आप गुरुत्वाकर्षण बल से भी जोड़कर समझ सकते हैं, पानी जमी से ऊपर टंकी में स्टोर है, तो ऐसे में जब उसे रास्ता दिया जाता है तो गुरुत्वाकर्षण उसे तेजी से खींचता है।

Credit: canva

कितना दूर जा सकता है टंकी का पानी

पानी को कितनी दूर व कितनी दबाव में भेजना है, यह पानी की टंकी की हाइट पर निर्भर करता है।

Credit: canva

ऊंचाई पर निर्भर करता है पानी का फोर्स

यानी जितनी ऊंची पानी की टंकी होगी उतना प्रेशर से पानी आपके घर की टोटियों से निकल सकता है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 24 अक्षर और 10 मात्राएं हिंदी का सबसे लंबा शब्द, पढ़ लिया तो व्याकरण के ज्ञाता

ऐसी और स्टोरीज देखें