Feb 28, 2024
अब देशभर में क्लास 1 में एडमिशन के लिए कम से कम 6 साल की उम्र होना जरूरी है।
Credit: canva
लेकिन क्या आप जानते हैं, कक्षा 1 में प्रवेश के लिए न्यूनतम उम्र तय करने का यह निर्णय क्यों लिया गया है, आइये समझते हैं।
Credit: canva
सबसे पहले तो यह समझिए, कि यह निर्णय राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 में उल्लिखित निर्देशों के अनुरूप है।
Credit: canva
National Education Policy (NEP) 2020 प्रारंभिक बचपन की देखभाल और शिक्षा के महत्व पर जोर देती है।
Credit: canva
इस नीति के तहत यह माना जाता है कि 3-6 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के लिए एक अलग दृष्टिकोण चाहिए, जो कि ट्रेडिशनल 10+2 स्ट्रक्चर की तरह नहीं होना चाहिए।
Credit: canva
बता दें, देश भर में फाइनल एग्जाम व एडमिशन का माहौल बन रहा है, स्कूलों ने इस संबंध में विज्ञापन भी शुरू कर दिया है, ऐसे में माता पिता को इस नियम के बारे में जरूर पता होना चाहिए।
Credit: canva
यह नियम अनिवार्य करने से कक्षा 1 में प्रवेश करने वाले छात्रों की आयु कम से कम 6 वर्ष रहेगी।
Credit: canva
शिक्षा मंत्रालय का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि बच्चे प्राथमिक विद्यालय की शैक्षणिक मांगों के लिए विकासात्मक रूप से तैयार हो सके।
Credit: canva
यह निर्देश सभी बच्चों को भावनात्मक, सामाजिक रूप से परिपक्व होने का अवसर देकर समानता को भी बढ़ावा देता है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स