Jul 29, 2024
एक समय था जब Alakh Pandey आईआईटी प्रवेश परीक्षा में असफल रहे थे और आज वे छात्रों को इस कठिन परीक्षा की तैयारी में मदद करते हैं।
Credit: TNN
हर साल लाखों छात्र आईआईटी-जेईई, कैट और यूपीएससी जैसी परीक्षाओं में शामिल होते हैं, लेकिन हर किसी को इन कठिन परीक्षाओं में सफलता नहीं मिलती।
Credit: TNN
अलख पांडे का मानना है कि ऐसा नहीं है कि फेल होने वाले छात्र बहुत प्रतिभाशाली नहीं होते या वे इन परीक्षाओं को पास नहीं कर सकते। उन्होंने बताया कि कमी कहां रह जाती है।
Credit: TNN
अलख पांडे ने बताया कि अगर किसी छात्र को वाकई में रूल करना है तो उसे पागल होना पड़ेगा।
Credit: TNN
अगर कोई छात्र अपने करियर का ग्राफ ऊपर करना चाहता है, उस 1 प्रतिशत वाले क्लब में आना चाहता है जो कठिन से कठिन परीक्षा पास लेते हैं, तो उसे पागल होना पड़ेगा।
Credit: TNN
अलख पांडे ने बताया कि जो नहीं कर पा रहे हैं उन्हें सोचना होगा कि उनकी कमजोरी क्या है, वे क्या गड़गड़ कर रहे हैं, उसे सुधारे कैसे?
Credit: TNN
असफल लोगों को सोचने की जरूरत है अगर वे भी वही कर रहे हैं जो बाकी के 99 कर रहे हैं तो आप अलग नहीं बन पाएंगे।
Credit: TNN
कुछ अलग करने के लिए, सफल होने के लिए, नाम करने रिकॉर्ड बनाने के लिए छात्र को पागल होना चाहिए।
Credit: TNN
यहां पागल का मतलब केवल जुनून से हैं, बिना जुनून के आपमें से कोई परीक्षा तो पास कर सकता है लेकिन नाम और पहचान नहीं बना सकेगा।
Credit: TNN
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स