May 16, 2024
यह तो आप जानते हैं कि पृथ्वी सूर्य के चारों ओर लगातार चक्कर लगाती है, जिससे दिन का वातावरण बदलता रहता है। कभी सुबह, कभी दोपहर, कभी शाम तो कभी रात होती है।
Credit: canva
सुबह के समय जब सूर्य उग रहा होता है, या शाम को जब सूर्यास्त हो रहा होता है तब आसमान में हल्का गुलाबी या लाल दिखाई देता है, तो क्या है इसका कारण?
Credit: canva
सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सूर्य की रोशनी लाल दिखने का कारण पृथ्वी का वातावरण है, इसलिए पहले पृथ्वी का वातावरण समझते हैं।
Credit: canva
पृथ्वी के वातावरण में बहुत सारे छोटे छोटे कण व पत्थर व तरह तरह की गैसें मौजूद हैं।
Credit: canva
जब सूर्य उगता है तो सूर्य जमीन से निकलता हुआ दिखाई देता है, यानी उसे आप बिना सिर उठाए देख सकते हैं, जबकि दिन के समय सूर्य ऊपर होता है तो उस समय यानी दोपहर में सूर्य को देखने के लिए सिर को उठाना पड़ता है।
Credit: canva
इसी तरह जब सूर्य डूब रहा होता है तब भी सूर्य को देखने के लिए सिर उठाने की जरूरत नहीं होती है। अब आप सूर्य की बदलती पोजिशन और पृथ्वी का वातावरण दोनों समझ गए होंगे।
Credit: canva
साइंस के अनुसार, सूर्यास्त व सूर्योदय के समय सूर्य की रोशनी पृथ्वी के वातावरण (छोटे छोटे कण व पत्थर व तरह तरह की गैसें) की वजह से बिखर जाती है।
Credit: canva
जबकि दोपहर के समय सूर्य की रोशनी सीधे हम पर पड़ती है, हालंकि उसके रास्ते में छोटे छोटे कण व पत्थर व तरह तरह की गैसें आती हैं, लेकिन बेहद कम आती हैं।
Credit: canva
यही कारण है कि दोपहर में रोशनी बिखरती नहीं है जबकि सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सूर्य की रोशनी बिखर जाती है और वातावरण लाल दिखाई देता है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स