Nov 4, 2023
दुनियाभर में तमाम तरह के धातु पाए जाते हैं।
Credit: Istock/Social-Media
लेकिन यहां हम आपको एक ऐसे धातु के बारे में बताएंगे, जिसके बारे में आप शायद ही जानते होंगे।
Credit: Istock/Social-Media
जी हां यह एकमात्र ऐसा धातु है जो हवा में जलती है और पानी में धमाका करता है।
Credit: Istock/Social-Media
आपको शायद ही इस धातु का नाम पता होगा। यदि आप भी नहीं जानते तो यहां देख सकते हैं।
Credit: Istock/Social-Media
बता दें इस धातु का नाम सोडियम है।
Credit: Istock/Social-Media
सोडियम का रंग चांदी के कलर का होता है, हवा के संपर्क में आते ही इसका रंग बदल जाता है।
Credit: Istock/Social-Media
इतना ही नहीं सोडियम हवा के संपर्क में आते ही सोडियम ऑक्साइड बन जाता है। इसके अलावा पानी के संपर्क में आते ही बम की तरह विस्फोट होता है।
Credit: Istock/Social-Media
यही कारण है कि सोडियम को कैरोसीन ऑयल यानी मिट्टी के तेल में रखा जाता है।
Credit: Istock/Social-Media
सोडियम का इस्तेमाल मिश्रित धातुओं की संरचना में सुधार करने के लिए किया जाता है।
Credit: Istock/Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स