Apr 21, 2024
पानी के ऊपर चलते हुआ जहाज तो आपने देखा ही होगा, हो सकता है कि सफर भी किया हो।
Credit: Canva
इस तरह के सवाल रेलवे और बैंक समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पूछ लिए जाते हैं।
अगर आपको नहीं पता तो आज हम इस सवाल का सही जवाब बताने जा रहे हैं।
दरअसल, पानी में तैरते भारी भरकम जहाज के न डूबने के पीछे आर्किमिडीज का सिद्धांत लागू होता है।
यह सिद्धांत कहता है कि पानी में डूबी किसी वस्तु पर ऊपर की ओर लगने वाला कुल बल वस्तु द्वारा हटाए गए पानी के भार के बराबर होता है।
मतलब जब हम पानी में लोहे की कोई वस्तु डालते हैं, तो वह अपने भार के बराबर पानी को हटाती हुई नीचे जाती है।
जबकि जहाज के अंदर जो हवा होती है, वह पानी की तुलना में बहुत कम घनी होती है। यही चीज इसे पानी में डूबने से बचाती है।
जहाज का पतला ढांचा और जहाज में मौजूद हवा से भरे हुए डिब्बे उसे पानी में तैरने में मदद करते हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स