May 5, 2024
बचपन में आपने स्कूल में यह जरूर पढ़ा होगा की हमारे सौरमंडल में 9 ग्रह होते हैं।
Credit: Canva
यह 9 ग्रह मरकरी, वीनस, अर्थ, मार्स, जुपिटर, सैटर्न, यूरेनस, नेपच्यून और प्लूटो थे।
लेकिन एक समय के बाद प्लूटो से सौरमंडल के 9वें ग्रह होने का दर्जा छीन लिया गया था।
साल 2006 में इंटरनेशनल एस्ट्रोनोमिकल यूनियन ने ग्रह की परिभाषा बदल दी और प्लूटो से 9वें ग्रह होने का खिताब छिन गया।
दरअसल, ग्रह होने की यह शर्त है कि वह अन्य ग्रह की कक्षा को ओवरलैप न करे।
हालांकि, प्लूटो की कक्षा नेपच्यून यानी वरुण ग्रह की कक्षा से ओवरलैप करती है।
यही कारण है कि प्लूटो को ग्रह की श्रेणी से निकालकर बौने ग्रह की श्रेणी में डाल दिया गया।
बता दें कि प्लूटो को सूर्य का एक चक्कर लगाने में 247.7 साल का समय लगता है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स