Nov 20, 2023
अक्ल पर पत्थर पड़ना एक बहुत पुरानी हिंदी की कहावत है, जिसका प्रयोग भी आज भी बड़े बुजर्गों को करते देखा होगा।
Credit: TNN
लेकिन क्या आपने कभी जानने की कोशिश की है, अक्ल पर पत्थर क्या है, क्यों है व इस मुहावरे का प्रयोग कैसे किया जाता है।
Credit: TNN
हमें इन मुहावरों के बारे में पता होना चाहिए, हालांकि असलियत यह है मुहावरों का प्रयोग नई पीढ़ी बिल्कुल नहीं करती है।
Credit: TNN
लेकिन इसका यह दर्शाती है कि मुहावरे बोलने का मतलब है आपने बचपन में अपने कोर्स को अच्छे से पढ़ा है यानी आप एक समझदार व्यक्ति हैं।
Credit: TNN
चलिए टेक्निकली इसे समझते हैं, अक्ल पर पत्थर पड़ना यानी बुद्धि का सही इस्तेमाल न करना।
Credit: TNN
अब मान लीजिए आप समझाने पर भी उचित निर्णय लेने की जगह जान बूझ कर गलत कदम या निर्णय लेते हैं, तो ऐसे में कहा जाता है इसकी अक्ल पर पत्थर पड़ गए हैं।
Credit: TNN
बारिश के मौसम में आदित्य पहाड़ों की सैर के लिए जाना चाहता है, जबकि उसे समझाया जा रहा है कि अगले सीजन में जाए ताकि लैंड स्लाइड या एक्सीडेंट का जोखिम न हो।
Credit: TNN
लेकिन आदित्य जिद्द पर है कि उसे बारिश में ही जाना है पहाड़ों पर, ऐसे में उसे समझाना व्यर्थ है क्योंकि उसके तो अक्ल पर पत्थर पड़ा हुआ है।
Credit: TNN
पहाड़ या चट्टान का प्रयोग इसलिए नहीं होता, क्योंकि पत्थर पड़ना का मतलब दिमाग में चोट लगने को दर्शाता है।
Credit: TNN
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स