यह लालच खींच लाई मुगलों को भारत में

Neelaksh Singh

Jul 24, 2024

पहला मुगल शासक

भारत में आने वाला सबसे पहला मुगल बाबर था, जिसे भारत में मुगल वंश का संस्थापक भी माना जाता है।

Credit: canva-Freepik

दिमाग का दही करने वाली पहेली

मुगल भारत कब आए थे

बाबर ने 1526 में भारत में पैर जमाए और फिर इसके वंशजों ने लगातार भारत पर शासन किया।

Credit: canva-Freepik

10वीं पास की 44228 वैकेंसी

बाबर के वंशज व बाबर का पुत्र

बाबर के बाद इसका पुत्र हुमायूं, ​हुमायूं का पुत्र अकबर, अकबर का पुत्र जहांगीर, जहांगीर का पुत्र शाहजहां इसी तरह शासन करने का क्रम चलता गया।

Credit: canva-Freepik

भारत में मुगल शासन का अंत

भारत में मुगल शासन का अंत 1857 की क्रांति के दौरान हुआ, यानी मुगलों का कुल शासन 300 सालों से भी अधिक का था।

Credit: canva-Freepik

mughal bharat kyon aaye the

सवाल यह है मुगल बाकी देश छोड़ भारत ही क्यों आए? चलिए जानते हैं इस इंट्रेस्टिंग फैक्ट के बारे में

Credit: canva-Freepik

कहां से आया था बाबर

बाबर फरगना से था, जो कि तारीख में उजबेकिस्तान में आता है। बाबर ने अपने बचपन और जवानी में बहुत संघर्ष किया।

Credit: canva-Freepik

साम्राज्य का विस्तार चाहता था बाबर

एक समय उसने अपने साम्राज्य का विस्तार करने की सोची, लेकिन किसी भी साम्राज्य का विस्तार बिना धन दौलत के नहीं हो सकता है।

Credit: canva-Freepik

भारत था सोने की चिड़िया

उस समय भारत के पास जबरदस्त पैसा था, इसीलिए इसे सोने की चिड़िया कहा जाता था।

Credit: canva-Freepik

यह था कारण

बाबर जानता था य​दि भारत पर कब्जा कर शासन किया तो बेहद आसानी से साम्राज्य का विस्तार किया जा सकेगा। यही कारण था जो उसे भारत खींच लाया।

Credit: canva-Freepik

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस सब्जेक्ट में था विराट कोहली का हाथ तंग, 10वीं की मार्कशीट वायरल

ऐसी और स्टोरीज देखें