पानी के बोतल के ढक्कन का रंग नीला क्यों होता है, लाल या काला क्यों नहीं

Aditya Singh

Nov 13, 2023

बाजार में सबकुछ बिकने लगा है

आजकल बाजार में सबकुछ बिकने लगा है। फिर चाहे खाने की चीज हो या पीने के लिए पानी।

Credit: Istock

बोतल वाला पानी

घर से बाहर निकलने पर यदि आपको साफ पानी पीना है तो आपको बोतल वाला पानी खरीदना पड़ता है।

Credit: Istock

पानी के बोतल का ढक्कन नीला क्यों होता है?

लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि पानी के बोतल के ढक्कन का रंग नीला क्यों होता है?

Credit: Istock

ब्रांड्स पर करता है निर्भर

बता दें पानी के बोतल के ढ़क्कन का रंग कई बार ब्रांड्स पर भी निर्भर करता है।

Credit: Istock

ज्यादातर बोतल के ढक्कन का कलर

वहीं ज्यादातर बोतल के पानी के ढ़क्कन का रंग नीला होता है।

Credit: Istock

क्या है वजह

एक रिपोर्ट की मानें तो पानी के बोतल के ढ़क्कन का नीला रंग दर्शाता है कि यह मिनरल वॉटर है।

Credit: Istock

सफेद रंग का ढक्कन

कई पानी की बोतल में आपने सफेद रंग का ढ़क्कन भी देखा होगा। सफेद ढक्कन का मतलब है कि यह रेगुलर वाटर के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: Istock

लाल रंग का ढक्कन

वहीं लाल रंग के ढक्क का मतलब होता है कि इस बोतल में स्पार्कलिंग वाटर है।

Credit: Istock

कहां होता है इस्तेमाल

इस वाटर का इस्तेमाल कार्बोनेटेड वाटर के लिए होता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत में दुनिया का इकलौता गांव जहां 12 साल से जाग रहे हैं लोग, वजह बेहद डरावनी

ऐसी और स्टोरीज देखें