पुलिस की वर्दी में क्यों लगी होती है रस्सी, नहीं जानते होंगे जवाब

Aditya Singh

Jan 4, 2024

पुलिस की वर्दी

पुलिस की वर्दी का एक अलग ही रुतबा होता है।

Credit: Istock

यूनिफॉर्म

अक्सर आपने गौर किया होगा कि पुलिस की यूनिफॉर्म में उनके कंधे के ऊपर रस्सी लगी होती है।

Credit: Istock

क्यों बंधी होती है रस्सी

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि पुलिस की वर्दी पर रस्सी क्यों लगी होती है।

Credit: Istock

क्या होती है इसका मतलब

यदि आप भी नहीं जानते हैं कि वर्दी पर कंधे के पास लगी इस रस्सी का क्या काम होता है तो यहां जान सकते हैं।

Credit: Istock

क्या कहा जाता है

बता दें यूनिफॉर्म पर लगी इस रस्सी को लैनयार्ड कहा जाता है।

Credit: Istock

अलग अलग कलर

रैंक के अनुसार रस्सी का रंग अलग-अलग होता है।

Credit: Istock

सभी वर्दी में लैनयार्ड

पुलिस सेना और अर्धसैनिक बलों सहित सभी जवानों की यूनिफॉर्म में लैनयार्ड होती है।

Credit: Istock

रस्सी का कनेक्शन

आपने गौर किया होगा कि रस्सी सीधे जेब में जा रही होती है।

Credit: Istock

ये होता है कार्य

रस्सी के साथ सीटी बंधी होती है, पुलिस आपात स्थिति में इसका इस्तेमाल करती है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: चांद पर पहुंचने वाला पहला नील आर्म स्ट्रांग लेकिन कौन था दूसरा

ऐसी और स्टोरीज देखें