समुद्र का पानी खारा क्यों होता है, कहां से आया इतना नमक

Kuldeep Raghav

Jul 4, 2024

समंदर का पानी खारा

समुद्रों और महासागरों का पानी खारा होता है। ये बात सभी जानते हैं।

Credit: BCCL

यूपी में बंपर भर्ती

क्या है वजह

क्या कभी आपने सोचा है कि समंदर के खारे पानी की वजह क्या है।

Credit: Pixabay/Instagram

कहां से आया नमक

आखिर समुद्रों में इतना सारा नमक कहां से आया कि पानी खारा हो गया?

Credit: Pixabay/Instagram

कितना है नमक

अमेरिका के नेशनल ओसियानिक और एटमॉस्फियरिक एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक, अगर सभी समुद्रों से पूरा नमक निकाल कर जमीन पर फैला दिया जाए तो उसकी परत 500 मीटर ऊंची हो जाएगी।

Credit: Pixabay/Instagram

ऐसे पानी होता है खारा

बता दें कि बारिश का अम्लीय पानी जब जमीन की चट्टानों पर पड़ता है तो उसका अपरदन कर देता है। इससे बनने वाले आयन नदी के रास्ते समुद्रों में मिल जाते हैं।

Credit: Pixabay/Instagram

दूसरी वजह

इसके अलावा समुद्रों में नमक आने का एक दूसरा स्रोत भी है, जो मुद्र तल से मिलने वाले उष्णजलीय द्रव्य है।

Credit: Pixabay/Instagram

ऐसे समझें

ये खास द्रव्य समुद्र में पृथ्वी की अंदरुनी सतहों से संपर्क में रहने वाले छेदों और दरारों से से आते हैं।

Credit: Pixabay/Instagram

होती हैं रासायनिक क्रियाएं

इन छेदों और दरारों से समुद्र का पानी पृथ्वी की अंदरूनी सतह के संपर्क में आकर गर्म हो जाता है और कई रासायनिक क्रियाएं करता है।

Credit: Pixabay/Instagram

किसका कितना हिस्सा

महासागरों और समुद्रों के पानी में 85 प्रतिशत से अधिक क्लोरीन और सोडियम के आयन होते हैं। मैग्नीशियम और सल्फेट 10 फीसदी होते हैं।

Credit: Pixabay/Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हिंदी के 5 सबसे कठिन शब्द, लिखने में याद आ जाती हैं नानी

ऐसी और स्टोरीज देखें