Number को No क्यों लिखते हैं, जबकि Number में 'O' तो आता भी नहीं

Neelaksh Singh

May 17, 2024

NO. का फुलफॉर्म

क्या आपने अभी तक इस बारे में कभी सोचा कि मैसेज लिखते समय हम SMS भाषा में नंबर कैसे लिखते हैं? ये होता है शॉर्टफॉर्म NO.

Credit: canva

किसका शॉर्टफॉर्म है NO.

लेकिन NO. कहां से आ गया, इसमें 'O' कैसे आया, Number की स्पेलिंग में 'O' कहीं नहीं आता है। आइए पता करें।

Credit: canva

Numero का शॉर्टफॉर्म

बता दें NO, Number का शॉर्टफॉर्म नहीं है, बल्कि Numero का शॉर्टफॉर्म है।

Credit: canva

Numero का मतलब

Numero को आप numerology नाम से भी जानते हैं।

Credit: canva

Numero का शॉर्टफॉर्म कैसे लिखते हैं?

बहुम कम लोगों को पता होगा कि Numero के शॉर्टफॉर्म को केवल NO नहीं, बल्कि कई तरह से लिखा जा सकता है जैसे Nº, No̱, No. या no.

Credit: canva

Example का शॉर्टफॉर्म

Example का शॉर्टफॉर्म e.g. लिखा जाता है। जबकि इसमें भी g कहीं नहीं आता है।

Credit: canva

तो क्या है e.g. का फुलफॉर्म

e.g. का फुलफॉर्म exempli gratia होता है, और इसका मतलब होता है For Example

Credit: canva

In Other Words का शॉर्टफॉर्म

In Other Words के लिए हम लिखते हैं i.e. जबकि i.e इसका शॉर्टफॉर्म नहीं है।

Credit: canva

i.e फुलफॉर्म

i.e फुलफॉर्म होता है 'id est'

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पढ़ाई करते समय गाने सुनना अच्छा या बुरा, जानें क्या है नुकसान

ऐसी और स्टोरीज देखें