यह बहुत की कॉमन जानवर है, खासकर भारत जैसे देश में। हम सभी ने इस जानवर को देखा होगा, यह ज्यादातर झुंड में रहते हैं।
Credit: canva
आसमान न देख पाने वाला जानवर
यह आकार में बड़े छोटे, सफेद रंगहीन या रंग युक्त भी होते हैं। अमूमन, यह गंदगी में पाए जाते हैं, और मोटी चमड़ी के होते हैं।
Credit: canva
पहचानें कौन सा है जानवर
यह जंगली भी होते हैं और कुछ लोग घर में पालते भी हैं, इनका वैज्ञानिक नाम सुस डोमेस्टिकस है। क्या अब आपको अंदाजा लगा?
Credit: canva
इंटरव्यू का है सवाल
इंटरव्यू में इस तरह का सवाल आपका आत्मविश्वास चेक करने के लिए किया जाता है, जिस पर बोलते समय आपके पास अपने आंसर को जस्टीफाई करने की भी जरूरत है।
Credit: canva
यह रहा आंसर
इस जानवर का नाम सुअर है, जिसे पिग या स्वाइन भी कहते हैं। यह सीधे ऊपर (90 डिग्री में) नहीं देख सकते हैं।
Credit: canva
आसमान न देख पाने का कारण
सुअर की गर्दन लचीली नहीं होती है, यही वजह है कि वे इंसानों जैसे सिर को उठाकर आसमान नहीं देख पाते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि बिल्कुल भी सिर नहीं उठा सकते।
Credit: canva
क्या है फैक्ट
फैक्ट चेक करने पर पता चला है कि इसका आंसर सुअर है, जो स्ट्रेट तरीके से आसमान नहीं देख सकता, लेकिन 45 डिग्री के आसपास वे उपर की ओर देख सकता है।
Credit: canva
उदाहरण से इंप्रेस करें इंटरव्यूवर को
अब उदाहरण से समझिए, यदि कोई इंसान जमीन पर पेट के बल लेटा है, तो वह उपर की ओर उतना सिर नहीं उठा सकता जितना कि वह खड़ा होकर सिर को उठा सकता है।
Credit: canva
रिगिड होती है सुअर की गर्दन
कुछ इसी तरह का पोश्चर होता है सुअर का, चूंकि उनकी गर्दन रिगिड या कठोर होती है, इसलिए 90 डिग्री तक वे सिर नहीं उठा पाते।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: दुनिया का सबसे छोटा देश, 0.44 किमी है लंबाई,पैदल चलकर कर लेंगे पार